Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 7000mAh बैटरी, Exynos 9825 चिप और 5 कैमरे के साथ 15 फरवरी को लॉन्‍च होगा Samsung Galaxy F62, जानिए कितनी होगी कीमत

7000mAh बैटरी, Exynos 9825 चिप और 5 कैमरे के साथ 15 फरवरी को लॉन्‍च होगा Samsung Galaxy F62, जानिए कितनी होगी कीमत

फ्लिपकार्ट ने भी गैलेक्‍सी एफ62 के लिए एक माइक्रोसाइड को क्रिएट किया है, जिसमें गैलेक्‍सी एफ62 फोन में एक क्‍वाड कैमरा और इनफ‍िनिटी ओ डिस्‍प्‍ले जैसी जानकारी का खुलासा किया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 08, 2021 14:17 IST
Samsung Galaxy F62 with Exynos 9825 chip in India on Feb 15
Photo:SAMSUNGINDIA@TWITTER

Samsung Galaxy F62 with Exynos 9825 chip in India on Feb 15

नई दिल्‍ली। दक्षिण कोरिया की दिग्‍गज टेक्‍नोलॉजी कंपनी सैमसंग (Samsung) ने 15 फरवरी को अपना नया मिड-सेगमेंट स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी एफ62 (Samsung Galaxy F62) को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। सैमसंग ने ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इस फोन के बारे में जानकारी को पोस्‍ट किया है।

सैमसंग गैलेक्‍सी एफ62 सैमसंग के फ्लैगशिप एक्‍सीनॉस 9825 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसे-नैनोमीटर प्रोसेस टेक्‍नोलॉजी का उपयोग कर बनाया गया है। इस फ्लैगशिप मोबाइल चिप के साथ यह 25,000 रुपये से कम सेगमेंट में सबसे तेज गैलेक्‍सी डिवाइस बन गया है। फ्लैगशिप एक्‍सीनॉस 9825 प्रोसेसर का गीकबेंच 5 स्‍कोर 2400 है, जबकि जीएफएक्‍सबेंच 5 स्‍कोर 68 है।

फ्लिपकार्ट ने भी गैलेक्‍सी एफ62 के लिए एक माइक्रोसाइड को क्रिएट किया है, जिसमें गैलेक्‍सी एफ62 फोन में एक क्‍वाड कैमरा और इनफ‍िनिटी ओ डिस्‍प्‍ले जैसी जानकारी का खुलासा किया गया है।

गैलेक्‍सी एफ62 सैमसंग का एफ सीरीज में दूसरा स्‍मार्टफोन है। कंपनी ने प‍िछले साल एफ सीरीज को भारत में लॉन्‍च किया था। इसमें एक बड़ी 7000एमएएच की बैटरी होगी। गैलेक्‍सी ए62 के लॉन्‍च के साथ सैमसंग मिड-सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करेगी, जहां अभी ऑनलाइन चैनल में सैमसंग का अपना गैलेक्‍सीए एम51 और वनप्‍लस नोर्ड शीर्ष स्‍थान पर हैं।

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में तबाही के बाद NTPC का आया बड़ा बयान, बिजली आपूर्ति को लेकर आया नया अपडेट

सैमसंग ने अपनी गैलेक्‍सी एफ सीरीज में 2020 की तीसरी तिमाही के दौरान भारत में त्‍योहारी पेशकश के तहत गैलेक्‍सी एफ41 स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया था। कंपनी ने इस एफ सीरीज की पेशकश प्रतिस्‍पर्धी मिड-प्राइस स्‍मार्टफोन सेगमेंट में अपने लिए और अधिक जगह बनाने के उद्देश्‍य के साथ की है।

यह भी पढ़ें: Bitcoin की तरह भारत में होगी अपनी डिजिटल करेंसी, RBI ने कहा शीघ्र होगी इसकी घोषणा

यह भी पढ़ें: 4+128GB, 6.52-inch डिस्‍प्‍ले, ट्रिपल रियर कैमरा और 4,230mAh बैटरी के साथ 12,490 रुपये में लॉन्‍च हुआ ये फोन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement