Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 7000mAh बैटरी, 64 MP कैमरा, 6/128GB के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ Samsung Galaxy F62, देखिए कीमत और फीचर्स

7000mAh बैटरी, 64 MP कैमरा, 6/128GB के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ Samsung Galaxy F62, देखिए कीमत और फीचर्स

यह स्मार्टफोन तीन कलर्स लेजर ग्रीन, लेजर ब्लू और लेजर ग्रे में उपलब्ध होगा। इसमें 6.7 इंच फुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: February 15, 2021 16:09 IST
Samsung Galaxy F62 With 7000mAh Battery, 64 MP Cameras Launched in India - India TV Paisa
Photo:SAMSUNGMOBILE@TWITTER

Samsung Galaxy F62 With 7000mAh Battery, 64 MP Cameras Launched in India

नई दिल्‍ली। सैमसंग का बहुप्रतीक्षित गैलेक्‍सी एफ62 (Samsung Galaxy F62) स्‍मार्टफोन आखिरकार भारत में लॉन्‍च हो गया। कंपनी ने सोमवार को इस फोन को लॉन्‍च कर दिया। गैलेक्‍सी एफ62 साउथ कोरियन टेक दिग्‍गज का एफ सीरीज में दूसरा स्‍मार्टफोन है। पिछले साल कंपनी ने गैलेक्‍सी एफ41 को लॉन्‍च किया था। सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस डायरेक्‍टर आदित्‍य बब्‍बर ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी का मौका है और गैलेक्‍सी एफ62 स्‍पीड के मामले में एक बेंचमार्क स्‍थापित करेगा।

Samsung Galaxy F62: कीमत और स्‍पेसिफ‍िकेशंस

सैमसंग गैलेक्‍सी एफ62 के 6/128जीबी वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 8/128जीबी वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। यह डिवाइस 22 फरवरी दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट डॉट कॉम, रिलायंस डिजिटल जियो रिटेल स्‍टोर, सैमसंग डॉट कॉम के साथ ही साथ चुनिंदा रिटेल स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध होगा।

यह स्‍मार्टफोन तीन कलर्स लेजर ग्रीन, लेजर ब्‍लू और लेजर ग्रे में उपलब्‍ध होगा। इसमें 6.7 इंच फुल एचडी प्‍लस, सुपर एमोलेड प्‍लस इनफ‍िनिटी-ओ डिस्‍प्‍ले दिया गया है। गैलेक्‍सी एफ62 एक पावरफुल 7000एमएएच बैटरी के साथ आता है। कंपनी ने कहा कि पहली बार इंडस्‍ट्री-लीडिंग 7000एमएएच बैटरी के साथ फ्लैगशिप एक्‍सीनॉस 9825 प्रोसेसर को पेश किया गया है। यह इन-बॉक्‍स टाइप सी 25वॉट सुपरफास्‍ट चार्जर के साथ आता है। यह चार्जर स्‍मार्टफोन की बैटरी को 2 घंटे से कम समय में ही फुल चार्ज कर देता है।  

Samsung Galaxy F62 With 7000mAh Battery, 64 MP Cameras Launched in India

Image Source : SAMSUNGMOBILE@TWITTER
Samsung Galaxy F62 With 7000mAh Battery, 64 MP Cameras Launched in India

यह फोन एंड्रॉयड 11 और वन यूआई 3.1 आउट ऑफ दि बॉक्‍स को सपोर्ट करता है। गैलेक्‍सी एफ62 उपभोक्‍ताओं को इसमें AltZLife फीचर भी मिलेगा, जो स्‍मार्टफोन के प्राइवेसी लेवल को बढ़ाता है। इस फीचर के साथ यूजर्स पावर की पर सिम्‍पल डबल-क्लिकिंग के जरिये आसानी से और तेजी से नॉर्मल मोड और प्राइवेट मोड के बीच स्विच कर सकते हैं।  

गैलेक्‍सी एफ62 में एक क्‍वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्‍सल का मेन सोनी आईएमएक्‍स 682 सेंसर, 12 मेगापिक्‍सल अल्‍ट्रा-वाइड लेंस, डेडिकेटेड 5 मेगापिक्‍सल मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्‍सल डेप्‍थ लेंस शामिल है। इस डिवाइस में 4के वीडियो रिकॉर्डिंग और स्‍लो-मो सेल्‍फी के साथ एक 32 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा भी है।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल, डीजल कीमतों में बढ़त जारी, जानिए आपके शहर में आज क्या हैं तेल के भाव

यह भी पढ़े: FASTag की समय-सीमा को लेकर नितिन गडकरी का बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: 15 फरवरी से अनिवार्य होने वाले FASTag को लेकर NHAI ने की बड़ी घोषणा, अब नहीं होगी इसकी जरूरत

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement