Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. मात्र 1600 रुपये की आसान किस्‍त पर खरीद सकते हैं Samsung Galaxy F62, 7000mAh बैटरी से है लैस

मात्र 1600 रुपये की आसान किस्‍त पर खरीद सकते हैं Samsung Galaxy F62, 7000mAh बैटरी से है लैस

सैमसंग गैलेक्सी एफ62 में 7000एमएएच की बैटरी है और यह 64एमपी क्वाडकैमरा सेटअप के साथ आता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 22, 2021 14:56 IST
Samsung Galaxy F62 Available on Easy EMIs Starting Rs 1600
Photo:FILE PHOTO

Samsung Galaxy F62 Available on Easy EMIs Starting Rs 1600

नई दिल्‍ली। सैमसंग द्वारा इसी महीने युवा उपभोक्‍ताओं के लिए लॉन्‍च की गई नई सीरीज एफ के तहत पेश किया गया नवीनतम स्‍मार्टफोन सैमसंग गैलेक्‍सी एफ62 (Samsung Galaxy F62) अब बजाज फ‍िनसर्व ईएमआई स्‍टोर (Bajaj Finserv EMI Store) पर उपल्‍बध है। यह फोन 1600 रुपये की शुरुआती ईएमआई के साथ बजाज फ‍िनसर्व ईएमआई स्‍टोर पर उपलब्‍ध कराया गया है। स्‍मूथ गेमिंग एक्‍सपीरियंस के लिए डिजाइन किया गया गैलेक्‍सी एफ62 मिड-रेंज स्‍मार्टफोन सेगमेंट में नया सदस्‍य है। उपभोक्‍ता आसान ईएमआई पर इस सैमसंग मोबाइल का आनंद उठा सकते हैं।

मंथली ईएमआई पर घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते हैं Samsung Galaxy F62

मॉडल अवधि कीमत शुरुआती ईएमआई
Galaxy F62 (6GB रैम)  15 माह  23,999 रुपये 1,600 रुपये
Galaxy F62 (8GB रैम) 15 माह 25,999 रुपये 1,734 रुपये

सैमसंग गैलेक्‍सी एफ62 के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्‍सी एफ62 में 7000एमएएच की बैटरी है और यह 64एमपी क्‍वाडकैमरा सेटअप के साथ आता है। गैलेक्‍सी एफ62 में 6.7इंच फुल एचडी प्‍लस, सुपर एमोलेड प्‍लस इनफ‍िनिटी-ओ डिस्‍प्‍ले है। इसकी मोटाई 9.5एमएम है और इसका कुल वजन 218 ग्राम है। गैलेक्‍सी एफ62 7एनएम एक्‍सीनॉस 9825 प्रोसेसर के साथ आता है।

अब बात करते हैं इसके कैमरे की। इसमें क्‍वाड-कैमरा सेटअप है, जिसमें 64मेगापिक्‍सल का मेन सोनी आईएमएक्‍स 682 सेंसर, 12 मेगापिक्‍सल अल्‍ट्रा-वाइड लेंस, 5 मेगापिक्‍सल मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्‍सल डेप्‍थ लेंस शामिल है। इसका फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्‍सल का है जो 4के वीडियो रिकॉर्डिंग और स्‍लो-मो सेल्‍फी को सपोर्ट करता है। यह फोन इन-बॉक्‍स टाइप सी 25 वॉट सुपरफास्‍ट चार्जर के साथ आता है।

राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली एक और कंपनी का IPO खुलेगा बुधवार को...

Bank holidays: 27 मार्च से पहले निपटा लें बैंक से जुड़े सारे काम, इतने दिन लगातार नहीं होगा कोई काम

नजारा, कल्याण ज्वैलर्स सहित इन 6 IPO में किया था निवेश? जानिए कब मिलेंगे शेयर और कब होगी लिस्टिंग

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement