Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. iPhone 12 से पहले 8 अक्‍टूबर को भारत में लॉन्‍च होगा Samsung Galaxy F41, 6000 mAh बैटरी से होगा लैस

iPhone 12 से पहले 8 अक्‍टूबर को भारत में लॉन्‍च होगा Samsung Galaxy F41, 6000 mAh बैटरी से होगा लैस

फ्लिपकार्ट ने गैलेक्सी एफ41 के लिए एक माइक्रोसाइट बनाई है, जिसमें बताया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एफ41 में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 24, 2020 11:16 IST
Samsung Galaxy F41 launch in India on October 8
Photo:SAMACHAR NAMA

Samsung Galaxy F41 launch in India on October 8

नई दिल्‍ली। सैमसंग ने घोषणा की है कि वह 8 अक्‍टूबर को भारत में अपनी गैलेक्‍सी एफ सिरीज को लॉन्‍च करेगी। गैलेक्‍सी एफ सिरीज के तहत भारत में लॉन्‍च होने वाला पहला स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी एफ41 होगा। नई स्‍मार्टफोन सिरीज फ्लिपकार्ट-एक्‍सक्‍लूसिव होगा। फ्लिपकार्ट पर भी गैलेक्‍सी एफ41 के कुछ स्‍पेसिफ‍िकेशंस का खुलासा किया गया है।

Samsung Galaxy F41 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस के बारे में Flipkart ने कुछ जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि गैलेक्‍सी एफ41 में 6,000 mAh बैटरी और सुपर AMOLED डिस्‍प्‍ले होगा। स्क्रिन पर फ्रंट कैमरा के लिए एक छोटा वाटर-ड्रॉप नॉच होगा।

फ्लिपकार्ट ने गैलेक्‍सी एफ41 के लिए एक माइक्रोसाइट बनाई है, जिसमें बताया गया है कि सैमसंग गैलेक्‍सी एफ41 में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें हाल ही में लॉन्‍च हुए सैमसंग गैलेक्‍सी एम51 की तरह ही कैमरा मॉडयूल डिजाइन होगा। ग्रीन कलर के रियर पैनल पर फ‍िंगरप्रिंट स्‍कैनर भी होगा।  

प्रोसेसर और डिस्‍प्‍ले साइज के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सैमसंग गैलेक्‍सी एफ41 कैमरा सेंसर के बारे में भी अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। Samsung Galaxy F41 को 8 अक्‍टूबर को भारत में शाम 5:30 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लॉन्‍च किया जाएगा। गैलेक्‍सी एफ41 को हाल ही में गीकबेंच पर देखा गया है, जिसमें बताया गया है कि यह फज्ञेन एक्‍सीनॉस 9611 चिपसेट और 6जीबी रैम के साथ आएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग गैलेक्‍सी एफ41 की कीमत 15000 रुपए से 20000 रुपए के बीच हो सकती है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement