नई दिल्ली। Samsung के स्मार्टफोन के दीवानों के लिए खुशखबरी है। Samsung Galaxy C7 Pro स्मार्टफोन पर अभी 4201 रुपए की छूट मिल रही है। पिछले साल अप्रैल में Samsung Galaxy C7 Pro 27,990 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च हुआ था। अभी इसकी MRP 26,600 रुपए है जिस पर Amazon.in पर 4,201 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद Samsung Galaxy C7 Pro की कीमत 22,399 रुपए है। इतना ही नहीं, आपको एक्सचेंज ऑफर के साथ-साथ EMI में पेमेंट करने का विकल्प भी दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर Samsung Galaxy C7 Pro की कीमत 24,900 रुपए नजर आ रही है। अगर आप इस स्मार्टफोन की खरीदारी पेटीएम मॉल से करते हैं तो आपको 2,500 रुपए पेटीएम मॉल कैशबैक मिलेगा। इस छूट के बाद भी फोन की प्रभावी कीमत 22,400 रुपए ही बनती है। आपको बताते चलें कि Samsung Galaxy C7 Pro की कीमतों में कटौती को सबसे पहले मुंबई के महेश टेलीकॉम ने किया था।
Samsung Galaxy C7 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy C7 Pro के स्पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो इसमें 5.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है। इसका पिक्सल रिजोल्यूशन 1080 है। डिस्प्ले में ऑल्वेज ऑन फीचर भी दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 4GB रैम दी गई है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64GB की है। यूजर के पास इस इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाने का विकल्प होगा।
Samsung Galaxy C7 Pro का कैमरा और बैटरी
Samsung Galaxy C7 Pro स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो दिया गया है। फोन में 16MP का रियर और सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के कैमरे से आप फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। फोन में पावर बैकअप के लिए 3300 mAh की बैटरी दी गई है जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।