Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में जल्‍द लॉन्‍च होने जा रहा है मिडरेंज Samsung Galaxy A51, फीचर्स और कीमत में सबको देगा मात

भारत में जल्‍द लॉन्‍च होने जा रहा है मिडरेंज Samsung Galaxy A51, फीचर्स और कीमत में सबको देगा मात

गैलेक्सी ए51 सैमसंग के एक्सीनॉस 9611 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसमें 8जीबी रैम एवं 128जीबी इन-बिल्ट स्टोरेज है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: December 18, 2019 13:16 IST
Samsung Galaxy A51 could launch in India soon - India TV Paisa
Photo:SAMSUNG GALAXY A51

Samsung Galaxy A51 could launch in India soon

नई दिल्‍ली। सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्‍सी ए51 और गैलेक्‍सी ए71 को वियतनाम में लॉन्‍च किया है और इन डिवाइस की सेल यहां 27‍ दिसंबर से शुरू होने जा रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं किया है कि यह दोनों मिडरेंज स्‍मार्टफोन भारत में कब उपलब्‍ध कराए जाएंगे। ए51 के बारे में खबरें आ रही हैं कि यह जल्‍द ही भारत में लॉन्‍च हो सकता है।

सैमसंग गैलेक्‍सी ए51 के लिए एक सपोर्ट पेज मॉडल नंबर एसएम-ए515एफ/डीएसएन के साथ कंपनी की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट पर लाइव किया गया है, जिसमें एक खास लॉन्चिंग के बारे में इंगित किया गया है। गैलेक्‍सी ए50 के उत्‍तराधिकारी के रूप में ए51 परफॉर्मेंस और कैमरा में कई सुधारों के साथ आएगा।

गैलेक्‍सी ए51 सैमसंग के एक्‍सीनॉस 9611 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसमें 8जीबी रैम एवं 128जीबी इन-बिल्‍ट स्‍टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी को 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ए51 में 4000 एमएएच बैटरी होगी, जो 15 वॉट फास्‍ट-चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ए51 वन यूआई 2.0 स्किन आउट ऑफ दि बॉक्‍स के साथ एंड्रॉयड 10 पर रन करेगा।

गैलेक्‍सी ए51 में क्‍वाड-कैमरा सेटअप होगा, जो एल-शेप लेआउट में होगा। इसमें 48 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी सेंसर, एक 12 मेगापिक्‍सल अल्‍ट्रावाइड, एक 5 मेगापिक्‍सल का मैक्रो कैमरा और एक 5 मेगापिक्‍सल डेप्‍थ सेंसर होगा। फ्रंट में होल-पंच में 32 मेगापिक्‍सल का कैमरा होगा।

सैमसंग के नए गैलेक्‍सी ए51 में 6.5 इंच सुपर एमोलेड पैनल है जिसका रेजोल्‍यूशन 1080x2400 पिक्‍सल और आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 20:9 है। इसके अलावा फोन के फ्रंट व बैक पैनल को गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 की सुरक्षा प्रदान की गई है।

गैलेक्‍सी ए51 को चार कलर ऑप्‍शन प्रिज्‍म क्रश ब्‍लैक, प्रिज्‍म क्रश ब्‍लू, प्रिज्‍म क्रश व्‍हाइट और प्रिज्‍म क्रश पिंक में लॉन्‍च किया गया है। अभी में गैलेक्‍सी ए51 की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है, फ‍िर भी हमारा अनुमान है कि इसके बेस वेरिएंट की कीमत 20,000 रुपए से 23,000 रुपए के बीच हो सकती है। चूंकि हाल ही में गैलेक्‍सी ए50एस की कीमत में कटौती की गई है, इसलिए ऐसी संभावना है गैलेक्‍सी ए51 को ए50एस की कीमत पर ही लॉन्‍च किया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement