नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung ) के दो नए स्मार्टफोन Galaxy A5 (2017) और Galaxy A7 (2017) की बिक्री बुधवार (15 मार्च 2017) से शुरू हो गई है। इन स्मार्टफोन्स को Samsung के ई-स्टोर और ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने ये दोनों स्मार्टफोन मार्च के पहले हफ्ते में लॉन्च किए थे। सैमंसग गैलेक्सी ए5 (2017) सस्ता है और इसकी कीमत 28,990 रुपए है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017) हैंडसेट 33,490 रुपए में मिलेगा। आपको बता दें कि लॉन्च के बाद से दोनों फोन ग्राहकों के लिए प्री-ऑर्डर बुकिंग में उपलब्ध थे।
क्या है नया
- दक्षिण कोरियाई कंपनी की गैलेक्सी ए (2017) सीरीज के स्मार्टफोन को पिछले साल सीईएस 2017 में लॉन्च किया गया था।
- दावा है कि गैलेक्सी ए (2017) सीरीज़ के नए स्मार्टफोन पिछले फोन की तुलना में ज्यादा बेहतर कैमरा दिया गया है।
- इन स्मार्टफोन में कैमरे को कम रोशनी वाली जगह के हिसाब से ऑप्टिमाइज किया गया है।
- नए स्मार्टफोन आईपी68 सर्टिफिकेशन के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस हैं।
- डिजाइन और पुराने वेरिएंट्स से बेहतर कैमरा दिया गया है।
- इसमें लो-लाइट ऑप्टिमाइजेशन और फूड मोड के साथ camera UX दिया गया है
इनबिल्ट स्टोरेज 32GB
- सैमसंग के दावे के मुताबिक Galaxy A सीरीज में IP68-rating वाला डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है जो इस कीमत वाले फोन में पहली बार दिया गया है।
- दोनों ही स्मार्टफोन्स में 32GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
- स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट स्कैनर, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, सैमसंग पे सपोर्ट और सिक्योर फोलडर, सैंमसंग क्लाउड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
दमदार है दोनों स्मार्टफोन
- Galaxy A5 (2017) और Galaxy A7 (2017) डुअल सिम वाले हैं जो एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलते हैं।
- दोनों स्मार्टफोन्स में काफी कुछ मिलता जुलता है, दोनों में 4G (LTE Cat. 6) और VoLTE सपोर्ट, सुपर अमोल्ड डिस्प्ले, एक जैसे सेंसर – accelerometer, ambient light sensor, barometer, magnetometer, और proximity सेंसर दिया गया है।
- कनेक्टिविटी ऑप्शन भी एक जैसे हैं, इनमें Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v4.2 और NFC शामिल है।
- A5 और A7 में 3GB रैम के साथ 1.9GHz वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है साथ ही दोनों के रियर में फ्लैश और f/1.9 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- वहीं, फ्रंट में भी f/1.9 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल कैमरा ही मौजूद है।
- दोनों में अंतर देखें तो A5 में 5.2 इंच की स्क्रीन और 3000mAh की बैटरी दी गई है वहीं A7 में 5.7 इंच की स्क्रीन के साथ 3600mAh की बैटरी दी गई है।