Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung Galaxy A32 4G 6+128GB, 64-MP मेन कैमरा और 5000 mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्‍च, 5 मार्च से शुरू होगी सेल

Samsung Galaxy A32 4G भारत में 6+128GB, 64-MP मेन कैमरा और 5000 mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्‍च, 5 मार्च से शुरू होगी सेल

सैमसंग गैलेक्सी ए32 4जी (Samsung Galaxy A32 4G) का केवल एक ही वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 21,999 रुपये रखी गई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 03, 2021 12:08 IST
Samsung Galaxy A32 4G With 64-Megapixel Main Camera, 5,000mAh Battery Launched in India, Price, Spec
Photo:SAMSUNGINDIA@TWITTER

Samsung Galaxy A32 4G With 64-Megapixel Main Camera, 5,000mAh Battery Launched in India, Price, Specs

नई दिल्‍ली। दक्षिण कोरिया की दिग्‍गज टेक्‍नोलॉजी कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारत में चुपचाप अपना नया स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी ए32 4जी (Samsung Galaxy A32 4G) को लॉन्‍च कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इसके लिए 5 मार्च की तारीख निर्धारित की थी। इस फोन को सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर देखा जा सकता है, जहां इसकी कीमत और स्‍पेसिफ‍िकेशन के बारे में सबकुछ बताया गया है। सैमसंग के इस नए फोन में 90हर्ट्ज डिस्‍प्‍ले, 5000एमएएच बैटरी, 64 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा जैसे उल्‍लेखनीय फीचर्स हैं। सैमसंग गैलेक्‍सी ए32 4जी को सबसे पहले रूस में लॉन्‍च किया गया था, जबकि इसके 5जी वेरिएंट को जनवरी, 2021 में यूरोपियन बाजारों में लॉन्‍च किया गया।

सैमसंग गैलेक्‍सी ए32 4जी (Samsung Galaxy A32 4G) का केवल एक ही वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी स्‍टोरेज के साथ लॉन्‍च किया गया है। इसकी कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। उपभोक्‍ता इस फोन को ऑसम वॉयलेट, ऑसम ब्‍लैक, ऑसम ब्‍लू और ऑसम व्‍हाइट चार कलर ऑप्‍शन के साथ खरीद सकते हैं। हालांकि यह फोन अभी बिक्री के लिए उपलब्‍ध नहीं है और इसकी आधिकारिक बिक्री भारत में 5 मार्च से शुरू होने की संभावना है। सैमसंग गैलेक्‍सी ए32 4जी को रूस में दो वेरिएंट्स 4जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी और 4जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी को क्रमश: 19,600 रुपये और 21,500 रुपये में लॉन्‍च किया गया है।  

Samsung Galaxy A32 4G With 64-Megapixel Main Camera, 5,000mAh Battery Launched in India, Price, Spec

Image Source : SMASUNGINDIA@TWITTER
Samsung Galaxy A32 4G With 64-Megapixel Main Camera, 5,000mAh Battery Launched in India, Price, Specs

यह भी पढ़ें:  Bajaj ने लॉन्‍च की 53,920 रुपये में नई मोटरसाइकिल, एक बार तेल भरवाने पर चलेगी 825 किलोमीटर

स्‍पेसिफ‍िकेशंस की बात करें तो, सैमसंग गैलेक्‍सी ए32 4जी में 6.4 इंच इनफ‍िनिटी-यू फुल एचडीप्‍लस एसएमोलेड डिस्‍प्‍ले है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और सेल्‍फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप-स्‍टाइल नॉच के साथ आता है। यह फोन मीडिया टेक जी80 चिपसेट से लैस है। यह फोन डुअल सिम कार्ड (नैनो) को सपोर्ट करता है और फोन में एक 3.5एमएम ऑडियो जैक भी होगा।   

यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत के लिए नितिन गडकरी ने उठाया कदम

सैमसंग गैलेक्‍सी ए32 4जी के क्‍वाड रियर कैमरा सेटअप में एक 64 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर के साथ एक 8 मेगापिक्‍सल अल्‍ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, एफ/2.4 अपर्चर के साथ एक 5 मेगापिक्‍सल मैक्रो सेंसर और एक 2 मेगापिक्‍सल का डेप्‍थ सेंसर शामिल है। फ्रंट पैनल पर सेल्‍फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्‍सल का शूटर दिया गया है। यह फोन 30एफपीएस पर फुल-एचडी वीडियो को शूट कर सकता है।

यह भी पढ़ें: भारत में 250 रुपये में तो चीन में सबसे 'महंगी' है कोरोना वैक्सीन, जानिए दूसरे देशों में कितने का है 'टीका'

सैमसंग गैलेक्‍सी ए32 4जी के अन्‍य उल्‍लेखनीय फीचर्स में 4जी, ब्‍लूटूथ वी5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई, अंडर स्‍क्रीन फ‍िंगरप्रिंट स्‍कैनर और एनएफसी सपोर्ट शामिल हैं। यह फोन 5000एमएएच बैटरी के साथ आता है, जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिये 15वॉट एडेप्टिव फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के बादे में कंपनी का दावा है कि यह 4जी नेटवर्क पर 20 घंटे तक का वीडियो प्‍लेबैक टाइम या 34 घंटे तक का वॉइस कॉलिंग टाइम प्रदान कर सकता है।

यह भी पढ़ें: SBI के सभी ग्राहकों को लिए बड़ी खुशखबरी, अगले 4 दिन मिलेगा भारी फायदा

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने जारी की नई ट्रैवल एडवाइजरी, भारत को रखा है इस कैटेगरी में

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement