Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी A31, कीमत 21999 रुपये

भारत में सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी A31, कीमत 21999 रुपये

ए31, इस साल लॉन्च होने वाली गैलेक्सी ए स्मार्टफोन सीरीज का तीसरा फोन

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : June 04, 2020 23:35 IST
samsung A31 launch
Photo:FLIPKART

samsung A31 launch

नई दिल्ली। सैमसंग ने गुरुवार को गैलेक्सी ए 31 स्मार्टफोन को भारत में 21,999 रुपये में लॉन्च किया, जो 6जीबी-128जीबी वेरिएंट के साथ 48एमपी क्वाड-कैमरा सेट अप और 5000एमएच बैटरी में उपलब्ध होगा। भारत में ए31, इस साल लॉन्च होने वाली गैलेक्सी ए स्मार्टफोन की तीसरी सिरीज है, जिसमें 6.4 इंच के सुपर अमोल्ड इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले है। यह डिवाइस प्रिज्म क्रश ब्लू, ब्लैक एंड व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसे ग्राहक सैमसंग की वेबसाइट, स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं।

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस निदेशक आदित्य बब्बर ने कहा, "गैलेक्सी ए51 स्मार्टफोन, बहुत ही कम समय में विश्व में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया। हम गैलेक्सी ए31 की घोषणा करते हुए बहुत खुश हैं, जो कम दाम में ग्राहकों को अच्छी स्क्रीन, लंबे समय समय तक चलने वाली बैटरी और अच्छे कैमरा का अनुभव देगा।"

स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल 'लाइव फोकस' शॉट्स लेने में मदद करेगा। इसमें सेल्फी लेने के लिए 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

डिवाइस में 5000एमएच की बैटरी है, जिससे आप 22 घंटे तक वीडियो देख सकते हैं। यह 15डब्लू फास्ट चार्जिग के साथ भी आता है।

गैलेक्सी ए31 में 128जीबी इंटरनल मेमोरी सपोर्ट करता है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें एडवांस्ड ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 6जीबी रैम और एआई-पावर्ड गेम बूस्टर तकनीक भी है।

कंपने ने कहा, "इस डिवाइस में 'स्मार्ट क्रॉप' सुविधा है, जिससे यूजर्स एक ही टैब में अपने जरूरी हिस्से को सेव, शेयर या एडिट कर सकते हैं।"

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement