नई दिल्ली। युवाओं और नई पीढ़ी को अपना लक्ष्य बनाते हुए दक्षिण कोरिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी सैमंसग ने दशहरा और दिवाली से पहले भारत में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए20एस को लॉन्च किया है।
यह डिवाइस दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। गैलेक्सी ए20एस के 3जीबी रैम व 32जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। वहीं इसके 4जीबी रैम व 64जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। गैलेक्सी ए20एस को सैमसंग ई-स्टोर, सैमसंग ओपेरा हाउस, प्रमुख ई-कॉमर्स पोर्टल्स और पूरे देश में रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।
सैमसंग इंडिया के डायरेक्टर, मोबाइल बिजनेस, आदित्य बब्बर ने एक बयान में कहा कि विकास को आगे बढ़ाने के लिए गैलेक्सी ए20एस को दैनिक जीवन के लिए यूजर्स के अनुभव को मजबूत बनाने वाले फीचर्स से लैस किया गया है। इसके अलावा 8एमएम स्लिम डिजाइन और नए आकर्षक रंग गैलेक्सी ए20एस को और भी अधिक लुभावना बनाते हैं।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 ओक्टकॉर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 3जीबी रैम व 32जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4जीबी रैम व 64जीबी इंटरनल स्टोरेज है।
गैलेक्सी ए20एस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 5 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा है। इसमें सेल्फी फोकस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4000एमएएच बैटरी है, जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन में डॉल्बी एटम्स सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी दी गई है।