Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सैमसंग अनपैक्ड: गैलेक्सी में लॉन्च हुए स्मार्टफोन, टैब और स्मार्टवाच, जानिए क्या है फीचर

सैमसंग अनपैक्ड: गैलेक्सी में लॉन्च हुए स्मार्टफोन, टैब और स्मार्टवाच, जानिए क्या है फीचर

ऑनलाइन इंवेट के जरिए लॉन्च किए गए 5 डिवाइस

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : August 05, 2020 23:22 IST
samsung unpacked 2020
Photo:SAMSUNG

samsung unpacked 2020

नई दिल्ली। सैमसंग ने आज गैलेक्सी अनपैक्ड 2020 में अपने ग्राहकों के लिए 5 खास डिवाइस उतारे। इसमें गैलेक्सी नोट 20 सीरीज, गैलेक्सी जेड फोल्ड 2, गैलेक्सी टैब एस 7 और एस7 प्लस, गैलेक्सी वॉच 3 और गैलेक्सी बड्स शामिल हैं। सैमसंग इन्हें एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किया।

नई गैलेक्सी नोट सीरीज में कंपनी ने गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी नोट अल्ट्रा उतारा है। गैलेक्सी नोट 20 में 6.7 इंच फुल एचडी AMOLED डिस्पले दिया गया है। वहीं नोट अल्ट्रा में 6.9 इंच ऐज क्वाड एचडी प्लस डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इन डिवाइस को ऑक्टाकोर Exynos 990 प्रोसेसर से ताकत मिलती है और इसमें 5G डिवाइस भी दिए गए हैं। 4G गैलेक्सी नोट अल्ट्रा 8GB रैम के साथ 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। वहीं नोट 20 में सिर्फ 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज का एक वेरिएंट मिलेगा। 5जी डिवाइस में अल्ट्रा 12 जीबी रैम वाले 3 वेरिएंट और नोट 20 8 जीबी रैम के साथ 2 वेरिएंट में मिलेगा। गैलेक्सी नोट 20 की कीमत 999 डॉलर और नोट 20 अल्ट्रा की कीमत 1299 डॉलर रखी गई है।    

इसके साथ ही गैलेक्सी टैब S7 और S7 प्लस भी आज लॉन्च किए गए। S7 में 11 इंच का टीएफटी डिस्प्ले और S7 प्लस में 12.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। टैब में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। दोनो टैबलेट 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेंगे। दोनो टैब एस पेन को सपोर्ट करते हैं।

आज ही पेश किया गया गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 सैमसंग का तीसरा फोल्डेबल फोन है। इसमें 7.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने गैलेक्सी वॉच भी उतारी है। ये स्मार्टवॉच 1.2 इंच और 1.4 इंच में उपलब्ध होगी। इसमें 1जी बी का रैम 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर ECG मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन फीचर, फॉल डिटेक्शन जैसे फीचर है। गैलेक्सी वॉच की शुरुआती कीमत 499 डॉलर है।     

इसके साथ ही कंपनी ने 169 डॉलर कीमत के वायरलैस इयरबड भी उतारे हैं। इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन,म्यूजिक शेयरिंग, टच कंट्रोल दिया गया है। कंपनी के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर इयरबड 6 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement