Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. मंदी से बेहाल हुई विश्व की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स मुनाफा 52 प्रतिशत घटा

मंदी से बेहाल हुई विश्व की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स मुनाफा 52 प्रतिशत घटा

दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन और मेमोरी चिप कंपनी सैमसंग का मुनाफा तीसरी तिमाही में 52 प्रतिशत घट गया है।

Written by: India TV Tech Desk
Updated : October 31, 2019 16:08 IST
Samsung Electronics

Samsung Electronics 

सियोल। दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन और मेमोरी चिप कंपनी सैमसंग का मुनाफा तीसरी तिमाही में 52 प्रतिशत घट गया है। कंपनी ने कहा कि जून में समाप्त तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत घटकर 5.40 अरब डॉलर (38 करोड़ रुपए) रह गया। सैमसंग ने गुरुवार को अपना बयान जारी करते हुए कहा कि सालाना आधार पर उसके मेमोरी कारोबार की आमदनी में उल्लेखनीय गिरावट आई है। इसकी वजह है कि मेमोरी चिप के दाम लगातार नीचे आ रहे हैं।

कंपनी ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध के चलते कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं जापान द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के चलते भी बिक्री काफी कम हो गई है। कंपनी ने कहा कि वार्षिक आधार पर चिप की कीमतों में लगातार कमी देखने को मिल रही है, जिसके चलते मेमोरी चिप के कारोबार में गिरावट बनी हुई है। दक्षिण कोरिया में कैलेंडर वर्ष के आधार पर ही वित्त वर्ष माना जाता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement