सियोल। दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन और मेमोरी चिप कंपनी सैमसंग का मुनाफा तीसरी तिमाही में 52 प्रतिशत घट गया है। कंपनी ने कहा कि जून में समाप्त तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत घटकर 5.40 अरब डॉलर (38 करोड़ रुपए) रह गया। सैमसंग ने गुरुवार को अपना बयान जारी करते हुए कहा कि सालाना आधार पर उसके मेमोरी कारोबार की आमदनी में उल्लेखनीय गिरावट आई है। इसकी वजह है कि मेमोरी चिप के दाम लगातार नीचे आ रहे हैं।
कंपनी ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध के चलते कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं जापान द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के चलते भी बिक्री काफी कम हो गई है। कंपनी ने कहा कि वार्षिक आधार पर चिप की कीमतों में लगातार कमी देखने को मिल रही है, जिसके चलते मेमोरी चिप के कारोबार में गिरावट बनी हुई है। दक्षिण कोरिया में कैलेंडर वर्ष के आधार पर ही वित्त वर्ष माना जाता है।