नई दिल्ली। सैमसंग का स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सैमसंग ने अपने दो स्मार्टफोन गैलेक्सी जे2 प्रो और गैलेक्सी जे2 (2017) की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो को जुलाई 2016 में 9890 रुपए में लॉन्च किया था। इसके दाम अब घटकर 7,690 रुपए हो गई है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2017) बीते साल अक्टूबर में 7,390 रुपए में लॉन्च किया गया था। जिसकी कीमत अब घट कर 6,590 रुपए हो गई है। हैंडसेट नई कीमत में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मार्केट में ये फोन उपलब्ध होंगे।
मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्विटर के ज़रिए इस कटौती की जानकारी दी है। लेकिन कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि कीमत कम होने के बाद सैमसंग को इन किफायती हैंडसेट के दम पर बजट मार्केट में अपनी हिस्सेदारी मजबूत रखने में कामयाब होगी। पिछले कुछ वर्षों में शाओमी जैसी कंपनियों से सैमसंग को कड़ी टक्कर मिल रही है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो में 5 इंच का एचडी (1280 x 720 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम एससी8830 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे में एफ/2.2 अपर्चर वाला लेंस है। सेल्फी के दीवानों के लिए मौजूद है 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा।
गैलेक्सी जे2 की बात करें तो एंड्रॉयड नूगा पर चलने वाले सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2017) में 4.7 इंच का क्यूएचडी (540x960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एक्सीनॉस प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम है। गैलेक्सी जे2 (2107) में 5 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा है। इसके साथ फ्लैश भी है। फ्रंट पैनल पर 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है।