Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सैमसंग ने गैलेक्सी J3 स्मार्टफोन की घटाईं कीमतें, मिलेगा 8,490 रुपए में

सैमसंग ने गैलेक्सी J3 स्मार्टफोन की घटाईं कीमतें, मिलेगा 8,490 रुपए में

Samsung cuts price on galaxy J3. It's new prce is 8,490 rupees

Surbhi Jain
Published : June 23, 2016 12:33 IST
सैमसंग ने इसी साल लॉन्‍च हुए गैलेक्सी J3 स्मार्टफोन की घटाई कीमतें, मिलेगा 8,490 रुपए में
सैमसंग ने इसी साल लॉन्‍च हुए गैलेक्सी J3 स्मार्टफोन की घटाई कीमतें, मिलेगा 8,490 रुपए में

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन गैलेक्सी J3 (2016) की कीमत घटा दी है। यह स्मार्टफोन इस साल के शुरू में लॉन्च किया था। कंपनी ने फोन की कीमत 8,990 रुपए से घटाकर 8,490 रुपए कर दी है। इस फोन को ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील से खरीदा जा सकता है। यह फोन ब्लैक, वाइट और गोल्ड रंग में उपलब्ध है।

बाइकर्स के लिए खास है यह फोन

सैमसंग ने इस फोन J3(6) में बाइकिंग के लिए में खासतौर पर S मोड दिया है। इसके साथ ही बाइकर्स की सुरक्षा के लिए फोन में मोशन लॉक सिस्‍टम दिया गया है। जिसके साथ आप बाइक चलाते वक्‍त फोन नहीं उठा सकेंगे। इस फोन में कंपनी ने 5 इंच की सुपर एमोलेड स्‍क्रीन दी है।

सैमसंग गैलेक्सी J3 के फीचर्स

  • गैलेक्सी जे3 (6) में 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है।
  • एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले गैलेक्सी जे3 (6) स्मार्टफोन टचविज़ यूआई के साथ आता है।
  • मल्‍टीटास्किंग के लिए इस फोन में 1.5 गीगाहर्ट्स का क्‍वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।
  • फोन में 1.5 जीबी की रैम दी गई है।
  • इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन में 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का सैल्‍फी कैमरा दिया गया है।
  • एलटीई तकनीक पर चलने वाला यह 4जी फोन है।
  • हैंडसेट का डाइमेंशन 142.3x71x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 138 ग्राम।
  • 4जी के अलावा इस डिवाइस में 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं।
  • हैंडसेट में 2600 एमएएच पावर की बैटरी है।

यह भी पढ़ें-

फेस्टिवल सीजन से पहले मोबाइल कंपनियों ने शुरू की सेल, इन 5 स्‍मार्टफोन पर मिल रहा है 20 फीसदी का डिस्‍काउंट

सैमसंग ने बेचे दुनिया भर में सबसे ज्‍यादा स्‍मार्टफोन माइक्रोमैक्‍स टॉप 12 में शामिल

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement