नई दिल्ली। त्योहारों के मौके पर सैमसंग ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने दो लोकप्रिय स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी है। ये फोन हैं सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम और गैलेक्सी जे5 प्राइम। आपको बता दें कि कंपनी ने ये दोनों ही फोन इसी साल मई में लॉन्च किए थे। कंपनी ने जे7 प्राइम की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की है। वहीं जे5 प्राइम की कीमत में 2000 रुपए की कटौती हुई है।
जैसा कि आपको बताया है कि कंपनी ने इन दोनों फोन को इसी साल मई में लॉन्च किया था। लेकिन पिछले ही महीने कंपनी ने जे7 प्राइम की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की थी। जिसके बाद इसकी कीमत 16990 रुपए से घटकर 15990 रुपए हो गई थी। अब एक बार फिर से कंपनी ने इसकी कीमत में 1000 रुपए की कटौती कर दी है। ऐसे में अब इसकी कीमत घट कर 14,990 रुपए हो गई है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत में 2,000 रुपए की कटौती हुई है। इसके साथ ही अब यह फोन 14990 की बजाए 12,990 रुपये में उपलब्ध है।
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें कि सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम में 5.5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल का है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इस पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम दी गई है। आपको बता दें कि जे7 प्राइम पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी जे7 (2016) का अपग्रेडेड वर्ज़न है। इसमें होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जे7 प्राइम में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यूजर के पास फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है।
अब बात करते हं सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम की। यह भी पिछले साल आए गैलेक्सी जे5 (2016) का अपग्रेडेड वेरिएंट है। जे7 की तरह गैलेक्सी जे5 प्राइम में भी होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। फोन में 5 इंच एचडी डिस्प्ले है। साथ ही इसमें क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 2 जीबी रैम से लैस है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी की है। यूजर के पास इस मौजूदा स्टोरेज को माइक्रोएसडभ् कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।