नई दिल्ली। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने भारत में दुनिया का पहला QLED 8K टीवी लॉन्च किया है। लग्जरी घरों के लिए तैयार किए गए सैमसंग QLED 8K टीवी वास्तविक 8के रेजोल्यूशन, 8के एआई अपस्केलिंग, क्वांटम प्रोसेसर 8के और क्वांटम एचडीआर के साथ आता है।
सैमसंग 8K QLED टीवी, जो चार साइज में उपलब्ध होगा- 98 इंच (247 सेमी), 82 इंच (207 सेमी), 75 इंच (189 सेमी) और 65 इंच (163 सेमी)- 3.3 करोड़ पिक्सल के साथ आता है। इसका रेजोल्यूशन 4KUHD TV से चार गुना और फुल एचडी टीवी की तुलना में 16 गुना अधिक है।
सैमसंग की 2019 QLED टीवी रेंज यूजर्स को वॉइस कमांड के जरिये कंटेंट तक पहुंचने के लिए नए बिक्सबाई के साथ वॉइस कंट्रोल फीचर दिया गया है। रिमोट कंट्रोल में फार फील्ड वॉइस कैपेबिलिटी फीचर उपभोक्ताओं को पूरे कमरे से अपने टीवी को कंट्रोल करने के लिए वॉइस कमांड का उपयोग करने में सक्षम बनाता है।
सैमसंग की QLED 8K टीवी की नई रेंज में 75-इंच (189 सेमी) मॉडल की कीमत 10,99,900 रुपए और 82-इंच (207 सेमी) मॉडल की 16,99,900 रुपए होगी। QLED 8K TV के 98-इंच (247 सेमी) वेरिएंट की कीमत 59,99,900 रुपए है और इसे केवल ऑर्डर पर ही तैयार किया जाएगा। 65-इंच (163 सेमी) वेरिएंट को जुलाई में उपलब्ध कराया जाएगा और इसकी कीमत की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
QLED 8K रेंज के अलावा सैमसंग के नए 2019 QLED TV लाइनअप में Q90 मॉडल (65इंच/163 सिमी) की कीमत 3,99,900 रुपए है। Q80 मॉडल के 55इंच/138सेमी से लेकर 75 इंच/189 सेमी मॉडल की कीमत 2,09,900 रुपए से लेकर 6,49,900 रुपए तक होगी। Q70 मॉडल्स के 55 इंच/138सेमी से लेकर 65 इंच/163 सेमी मॉडल्स की कीमत 1,69,900 रुपए से लेकर 2,79,900 रुपए तक है। इसी प्रकार Q60 में 43इंच/108सेमी से लेकर 82इंच/207 सेमी के मॉडल्स की कीमत 94,900 रुपए से लेकर 7,49,900 रुपए तक है। ये सभी मॉडल्स जून 2019 से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।