Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. #BundleOfLove: Samsung ने शुरू की स्पेशल वैलेंटाइन SALE, इन प्रोडक्ट्स पर मिला रहा है बड़ा डिस्काउंट

#BundleOfLove: Samsung ने शुरू की स्पेशल वैलेंटाइन SALE, इन प्रोडक्ट्स पर मिला रहा है बड़ा डिस्काउंट

Samsung ने वैलेंटाइन के मौके पर #BundleOfLove की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी की शॉप पर सैमसंग के बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट्स पर स्पेशल ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Ankit Tyagi
Published : February 10, 2017 12:07 IST
#BundleOfLove: Samsung ने शुरू की स्पेशल वैलेंटाइन SALE, इन प्रोडक्ट्स पर मिला रहा है बड़ा डिस्काउंट
#BundleOfLove: Samsung ने शुरू की स्पेशल वैलेंटाइन SALE, इन प्रोडक्ट्स पर मिला रहा है बड़ा डिस्काउंट

नई दिल्ली। Samsung ने वैलेंटाइन के मौके पर ‘बंडल ऑफ लव’ (#BundleOfLove) की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी की शॉप पर सैमसंग के बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट्स पर स्पेशल ऑफर्स दिए जा रहे हैं। ये ऑफर 7 फरवरी से शुरु हो चुका है जो 15 फरवरी तक जारी रहेगा।

क्या है ऑफर

  • Galaxy A9 Pro खरीदने पर Samsung EVO+ 128GB MicroSDXC card को 3,539 रुपए की जगह 1,900 रुपए में खरीदा जा सकता है।
  • Galaxy A7(2016) खरीदने पर Samsung Level U को 2,999 रुपए की जगह 900 रुपए में खरीद सकते हैं।
  • Samsung Gear Fit2 को 11,900 रुपएकी जगह 9,990 रुपएमें खरीदा जा सकता है।

यहां मिल रहे है प्रोडक्ट्स

  • Samsung Shop , सैमसंग इंडिया की एक ऑनलाइन पोर्टल है और सारे ऑफर्स इसी पोर्टल पर आपको मिल जाएंगे।
  • इस ऑफर में आप सैंमसंग के अलग-अलग गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, वियरेबल्स, टीवी, होम एप्लायंसेज, मोबाइल एसेसिरिज और स्टोरेज डिवाइसेस पर अलग-अलग डिस्काउंट्स का फायदा उठा सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि हमें सैमसंग के बेस्टसेलिंग प्रोडक्ट्स पर स्पेशल डील्स देकर बेहद खुशी है। हाल ही में हमने अपने सैंमसंग ई-स्टोर को भी बेहतर कंटेट और सैमसंग प्रोडक्ट्स पर नए पोर्टफोलियो के साथ नयापन दिया है।

तस्‍वीरों में देखिए ज्‍यादा बैटरी बैकअप वाले सस्‍ते स्‍मार्टफोन

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

videocon_krypton3IndiaTV Paisa

Intex-AquaIndiaTV Paisa

Intex-Aqua-Ace-MiniIndiaTV Paisa

Lyf-Water-7 IndiaTV Paisa

Yu-Yureka-SIndiaTV Paisa

  • यूजर्स वेबसाइट पर जाकर इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं जो कि एक सीमित समय के लिए मौजूद है।
  • ऑफर पहले-आओ पहले-पाओ वाले नियम से दिया जा रहा है।
  • इस ऑफर को कंपनी ने अपने वेबसाइट पर #BundleOfLove के साथ शेयर किया है।

तस्‍वीरों में देखिए 5,000 रुपए से कम कीमत वाले स्‍मार्टफोन्‍स

4G smartphones under 5K new

swipe-elite2IndiaTV Paisa

intex-aqua-starIndiaTV Paisa

panasonic-t45IndiaTV Paisa

lava-A76IndiaTV Paisa

xolo-era4gIndiaTV Paisa

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement