Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सैमसंग और Xiaomi ने घटाईं कीमतें, इंटेक्‍स, YU, LYF ने लॉन्‍च किए नए फोन

सैमसंग और Xiaomi ने घटाईं कीमतें, इंटेक्‍स, YU, LYF ने लॉन्‍च किए नए फोन

इस हफ्ते सैमसंग से लेकर Xiaomi ने अपने स्‍मार्टफोन पर डिस्‍काउंट की घोषणा की। बीते हफ्ते इंटेक्‍स, सैमसंग और लाइफ ने अपने स्‍मार्टफोन बाजार में पेश किए।

Surbhi Jain
Updated : August 27, 2016 11:11 IST
Gadget this Week: सैमसंग और Xiaomi ने घटाईं कीमतें, इंटेक्‍स, YU, LYF ने लॉन्‍च किए नए फोन
Gadget this Week: सैमसंग और Xiaomi ने घटाईं कीमतें, इंटेक्‍स, YU, LYF ने लॉन्‍च किए नए फोन

नई दिल्‍ली। गैजेट के शौकीनों के लिए बीता हफ्ता कई अच्‍छी खबरों से गुलजार रहा। लॉन्‍चिंग की खबरों के बीच इस हफ्ते सैमसंग से लेकर Xiaomi जैसी कंपनियों ने अपने स्‍मार्टफोन पर डिस्‍काउंट की घोषणा की। वहीं सबसे बड़ा धमाका रिलायंस की 4जी सर्विस जियो की ओर से किया गया। कंपनी ने कहा है कि अब किसी भी जियो स्‍मार्टफोन पर जियो की मुफ्त 4जी सर्विस का फायदा उठाया जा सकता है। इसके अलावा लॉन्‍चिंग की बात करें तो बीते हफ्ते इंटेक्‍स, सैमसंग और लाइफ जैसी कंपनियों ने अपने बजट स्‍मार्टफोन बाजार में पेश किए। इंडिया टीवी पैसा की टीम आज आपके लिए गैजेट वर्ल्‍ड से हफ्ते भर की ऐसी खबरें लेकर आई है, जिन्‍हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

Xiaomi Mi5 पर भारी डिस्काउंट

श्याओमि एमआई 5 और एचटीसी 10 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। श्याओमि एमआई5 की कीमतों में 2,000 की कटौती की गई है। अब आप इस स्मार्टफोन को 22,999 रुपए में खरीद सकते हैं। यह जानकारी श्याओमि इंडिया के प्रमुख मनु जैन ने ट्वीट के जरिए दी है। इसे फ्लिपकार्ट और mi.com से खरीदा जा सकता है। आप को बता दें कि एचटीसी अपने स्मार्टफोन पर 100 डॉलर (6,700 रुपए) का डिस्काउंट दे रहा है जो कि सीमित समय के लिए उपलब्ध है। यह डिस्काउंट केवल अमेरिका में है, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही भारत में भी इसका एलान किया जा सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://bit.ly/2bLRWB3

तस्वीरों में देखिए एमआई 5 स्मार्टफोन

XIAOMI MI5

Xiaomi-Mi-51IndiaTV Paisa

Xiaomi-Mi5IndiaTV Paisa

XiaomiIndiaTV Paisa

Xiaomi1IndiaTV Paisa

xiaomi-miIndiaTV Paisa

50312053.cmsIndiaTV Paisa

1280x720-yZpIndiaTV Paisa

Samsung ने लॉन्‍च किया सस्‍ता स्‍मार्टफोन जेड2, कीमत 4,590 रुपए

दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना 4जी स्‍मार्टफोन जेड2 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने जेड2 स्मार्टफोन की कीमत 4,590 रुपए रखी है है। यह 29 अगस्त से ई-रिटेल प्लेटफॉर्म Paytm और सैमसंग ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध होगा। यह गोल्ड, ब्लैक और वाइन रेड कलर वेरिएंट में मिलेगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://bit.ly/2bnzdxu

Samsung के S7 और S7 Edge स्मार्टफोन हुए सस्ते

दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग (samsung) ने अपने गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज की कीमतों में कटौती का एलान कर दिया है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन पर 5,000 रुपए घटा दिए हैं। कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी एस7 भारत में 43,400 रुपये की कीमत पर और सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज 50,900 रुपये की कीमत पर मिलेगा। भारत में यह दाम इन दोनों स्मार्टफोन के 32 जीबी वेरिएंट के हैं। आपको बता दें कि स्मार्टफोन को क्रमशः 48,900 और 56,900 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://bit.ly/2bFToWA

तस्वीरों में देखिए Samsung Galaxy S7 और Galaxy S7 Edge

Samsung galaxy s7 and s7 edge

samsunggalaxys7_big_3 IndiaTV Paisa

samsunggalaxys7-edge_big IndiaTV Paisa

Both-phones-can-withstand-iIndiaTV Paisa

How-unbelievableIndiaTV Paisa

samsung-galaxy-s6_2 IndiaTV Paisa

samsunggalaxys7-edge1 IndiaTV Paisa

bgr-samsung-galaxy-s7-5 IndiaTV Paisa

यू यूरेका एस और यूनीक प्लस स्मार्टफोन लॉन्च

भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Micromax ने अपनी यू सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इनका नाम यूरेका एस और यूनीक प्लस रखा है। हाल ही में दोनों फोन को कंपनी की वेबासइट पर लिस्ट किया गया है। यू यूरेका एस 12,999 रुपए और यूनीक प्लस 6,999 रुपए की कीमत में गेशभर के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://bit.ly/2bo8cZB

Nexus डिवाइस पर एंड्रॉयड 7.0 Nougat अपडेट शुरू

Google ने अपने लोकप्रिय मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्‍टम एंड्रॉयड के ले‍टेस्‍ट वर्जन 7.0 Nougat का अपडेट जारी कर दिया है। हमेशा की तरह एंड्रॉयड 7.0 का अपडेट सिर्फ गूगल नेक्‍सस स्‍मार्टफोन पर ही उपलब्‍ध कराया गया है। कंपनी के मुताबिक आने वाले दिनों में Nougat का अपडेट दूसरे स्‍मार्टफोन के लिए भी जारी कर दिया जाएगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर नए एंड्रॉयड वर्जन की खूबियां बताई हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://bit.ly/2c1uOip

LYF ने लॉन्च किया 4जी वाटर 10 स्मार्टफोन

रिलायंस रिटेल ने अपना नया 4जी स्मार्टफोन LYF वाटर 10 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 8,699 रुपए रखी है। फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। यह हैंडसेट ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। फोन का रियर पैनल लैदर ले बना हुआ है और इसमें गेस्चर कंट्रोल व एंटी-थेफ्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://bit.ly/2bUmQpi

Samsung J3 (6) पर Snapdeal दे रहा है डिस्काउंट

Samsung के गैलेक्सी जे3 (6) स्मार्टफोन पर 1000 रुपए कर का डिस्काउंट मिल रहा है। छूट के बाद यह फोन ई-कॉमर्स दिग्गज स्नैपडील पर 7,990 रुपए में उपलब्ध है। कंपनी ने यह फोन को इस साल मार्च में लॉन्च किया था। गैलेक्सी जे3 (6) की बिक्री एक्सक्लूसिवली स्नैपडील पर होती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://bit.ly/2cevwKx

Samsun j3 (6) की देखें तस्वीरें

samsung j3

6 (13)IndiaTV Paisa

5 (23)IndiaTV Paisa

2 (30)IndiaTV Paisa

1 (38)IndiaTV Paisa

3 (28)IndiaTV Paisa

कार्बन ने लॉन्‍च किया बजट स्‍मार्टफोन के9 विराट

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने बाजार में अपना नया मोबाइल के9 विराट उतारा है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन को अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर लिस्‍ट किया है। फोन कब से मार्केट में उपलब्‍ध होगा और इसकी कीमत क्‍या होगी, इस बारे में फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्‍द ही इस संबंध में जानकारी उपलब्‍ध कराएगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://bit.ly/2bLSOFN

Intex ने लॉन्‍च किया बजट स्‍मार्टफोन Q7N प्रो

भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Intex ने बाजार में नया स्मार्टफोन क्यू7एन प्रो को लॉन्‍च किया है। इंटेक्स ने इस स्मार्टफोन की कीमत 4,299 रुपए तय की है। फिलहाल Intex ने इस हैंडसेट को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। जल्‍द ही इसे मार्केट में उपलब्ध किया जा सकता है। इससे पहले Intex एक्वा क्यू7एन स्मार्टफोन लॉन्‍च कर चुकी है। नया फोन इसी का अपग्रेडेड वर्जन है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://bit.ly/2bljUQ5

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement