Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सैमसंग का साल के अंत तक भारत में 2 करोड़ एम सीरीज फोन बेचने का लक्ष्य

सैमसंग का साल के अंत तक भारत में 2 करोड़ एम सीरीज फोन बेचने का लक्ष्य

सैमसंग ने अब तक एम सीरीज के तहत 8 फोन लॉन्च किए हैं। 10 सितम्बर को एम सीरीज का विस्तार करते हुए एम51 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन 18 सितम्बर से बिक्री के लिए एमेजॉन डॉट इन, सैमसंग डॉट कॉम और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 17, 2020 16:55 IST
सैमसंग का साल अंत तक 2...
Photo:SAMSUNG

सैमसंग का साल अंत तक 2 करोड़ एम सीरीज स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य

नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया ने कहा है कि वह इस साल के अंत तक भारत में दो करोड़ गैलेक्सी एम सीरीज स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कम्पनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि शाओमी और विवो के मिड बजट सेगमेंट स्मार्टफोन्स की टक्कर में सैमसंग अपना यह ब्रांड न्यू ऑनलाइन एक्सक्लूसिव गैलेक्सी एम सीरीज लेकर आया है।

यह फोन बीते साल जनवरी में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर आज तक इसने लोगों को तेजी से आकर्षित किया है। इससे सैमसंग को भारतीय बाजार में अपना शेयर मजबूत करने में मदद मिल रही है। सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट असीम वारसी ने कहा, "हम इस साल के अंत तक दो करोड़ गैलेक्सी एम सीरीज स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। एम सीरीज को लोगों ने दिल से स्वीकार किया है और इसीलिए हम अपने लक्ष्य को लेकर आशान्वित हैं। हम जानते हैं कि भारत में नोएडा की फैक्टरी में बन रहे इस फोन ने युवा भारतीयों को भी अपनी ओर आकर्षित किया है।" सैमसंग ने अब तक एम सीरीज के तहत 8 फोन लॉन्च किए हैं। इनमें सबसे ताजातरीन एम सीरीज फोन में 7000 एमएएच की बैटरी है। यह एक तरह का पावरहाउस है। सैमसंग को भारत में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में एम30 से काफी मदद मिली है क्योंकि इस फोन ने ऑनलाइन सेगमेंट में काफी अच्छा रेस्पांस पाया है।

इस दक्षिण कोरियाई कम्पनी ने 10 सितम्बर को एम सीरीज का विस्तार करते हुए एम51 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। यह फोन स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 7000एमएएच की बैटरी लगी है। गैलेक्सी एम51 की कीमत 6जीबी-128जीबी वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये है जबकि इसके 8जीबी-128जीबी वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन 18 सितम्बर से बिक्री के लिए एमेजॉन डॉट इन, सैमसंग डॉट कॉम और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

इस स्मार्टफोन का स्क्रीन 6.7 इंच एसएमोलेड प्लस इंफीनिटी ओ से सुसज्जित है। इसमें स्नैपड्रैगन 730जी मोबाइल प्लेटफार्म उपयोग में लाया गया है।

इस फोन में क्वॉड कोर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन सोनी आईएमएक्स 682 सेंसर 64एमपी का है जबकि इसके अलावा 12 एमपी का अल्ट्रा वाइड लेंस, 5एमपी का डेडिकेटेड मैक्रो लेंस और 5एमपी का डेप्थ लेंस है। इसमें 32एमपी का एक फ्रंट कैमरा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement