Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Flipkart पर आज शुरू होगी Yu Yureka Black स्‍मार्टफोन की बिक्री, 4GB रैम और 13MP कैमरे से है लैस

Flipkart पर आज शुरू होगी Yu Yureka Black स्‍मार्टफोन की बिक्री, 4GB रैम और 13MP कैमरे से है लैस

1 जून को Yu Yureka Black हैंडसेट लॉन्‍च हुआ था। 8,999 रुपए कीमत वाले इस हैंडसेट की बिक्री 6 जून से एक्‍सक्‍लूसिव तौर पर Flipkart पर शुरू हो चुकी है।

Manish Mishra
Updated : June 05, 2017 8:05 IST
Flipkart पर आज शुरू होगी Yu Yureka Black स्‍मार्टफोन की बिक्री, 4GB रैम और 13MP कैमरे से है लैस
Flipkart पर आज शुरू होगी Yu Yureka Black स्‍मार्टफोन की बिक्री, 4GB रैम और 13MP कैमरे से है लैस

नई दिल्‍ली। माइक्रोमैक्स के यू टेलीवेंचर्स 1 जून को Yu Yureka Black हैंडसेट लॉन्‍च किया था। 8,999 रुपए कीमत वाले इस हैंडसेट की बिक्री आज यानि 6 जून से एक्‍सक्‍लूसिव तौर पर Flipkart पर शुरू हो जाएगी। इसके फीचर्स, स्‍पेसिफिकेशंस और प्राइस के नज‍रिए से देखें तो यह Xiaomi Redmi 4 और Coolpad Note 3 Lite जैसे स्‍मार्टफोन को कड़ी टक्‍कर देगा। Yu Yureka Black क्रोम ब्लैक और मैट ब्लैक कलर वैरिएंट में मिलेगा। 4GB रैम और 32GB  इंटरनल स्‍टोरेज से लैस इस स्‍मार्टफोन में 8 MP का फ्रंट और 13MP का रियर कैमरा है। बता दें कि एक्‍सचेंज ऑफर के तहत इस स्‍मार्टफोन पर 8,500 रुपए का डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। एक्‍सचेंज ऑफर के तहत इसकी प्रभावी कीमत सिर्फ 400 रुपए रह जाती है। इसके अलावा, Flipkart इस पर No Cost EMI भी ऑफर कर रही है।

यह भी पढ़ें : Motorola ने 5,999 में लॉन्‍च किया अपना सस्‍ता स्‍मार्टफोन Moto C, डुअल सिम और 4G VoLTE से है लैस

Yu Yureka Black के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Yu Yureka Black में 5 इंच का फुल एचडी (1080×1920 पिक्सेल) आईपीएस डिसप्‍ले है। सुरक्षा के लिए इसके ऊपर 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। Yu Yureka Black स्मार्टफोन में 1.4GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। 4GB रैम के अलावा इसकी इंटरनल स्‍टोरेज 32GB है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटीग्रेटेड है।

तस्‍वीरों में देखिए 5,000 रुपए से सस्‍ते बेहतरीन स्‍मार्टफोन्‍स

4G smartphones under 5K new

swipe-elite2IndiaTV Paisa

intex-aqua-starIndiaTV Paisa

panasonic-t45IndiaTV Paisa

lava-A76IndiaTV Paisa

xolo-era4gIndiaTV Paisa

Yu Yureka Black का कैमरा और बैटरी

Yu Yureka Black में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट कैमरा भी 8MP का है। Yu Yureka Black  हैंडसेट में 3000 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी की अपनी थीम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE के अलावा, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और GPS जैसे फीचर भी हैं।

यह भी पढ़ें : Nubia Z17: 8GB RAM और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ लॉन्च, फास्टेस्ट चार्जिंग समेत ये है बड़े फीचर्स

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement