Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. ZTE Blade A2 Plus की बिक्री आज से शुरू, 5000 mAh की बैटरी और 4GB रैम से है लैस

ZTE Blade A2 Plus की बिक्री आज से शुरू, 5000 mAh की बैटरी और 4GB रैम से है लैस

सोमवार से ZTE Blade A2 Plus की बिक्री शुरू हो जाएगी। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 11,999 रुपए में मिलेगा।

Manish Mishra
Published : February 06, 2017 11:49 IST
ZTE Blade A2 Plus की बिक्री आज से शुरू, 5000 mAh की बैटरी और 4GB रैम से है लैस
ZTE Blade A2 Plus की बिक्री आज से शुरू, 5000 mAh की बैटरी और 4GB रैम से है लैस

नई दिल्‍ली। सोमवार से पिछले शुक्रवार को लॉन्च किए गए ZTE Blade A2 Plus की बिक्री शुरू हो जाएगी। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 11,999 रुपए में मिलेगा। भारत में इस हैंडसेट के सिर्फ 4GB रैम वैरिएंट की बिक्री होगी। इस स्‍मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 5000 mAh की बैटरी और 4GB रैम है।

यह भी पढ़ें : Biggest Offer: सिर्फ 2999 रुपए में मिल रहा 17,999 रुपए का नया 4G स्मार्टफोन!

ZTE Blade A2 Plus के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

  • ZTE के इस स्‍मार्टफोन में 5.5 इंच (1920 x 1080 पिक्सेल) का फुल-एचडी 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है।
  • स्मार्टफोन में 1.5GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
  • ग्राफिक्स के लिए टी860 GPU इंटिग्रेटेड है।
  • मल्टीटास्किंग को आसान के लिए बनाने के लिए इसमें 4GB रैम है।
  • इनबिल्ट स्टोरेज 32GB है और अगर आप चाहें तो इसे 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।
  • यह डुअल सिम फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट से लैस है, यानी आपको दूसरे सिम और माइक्रोएसडी कार्ड में से एक को चुनना होगा।

तस्‍वीरों में देखिए 9,000 रुपए से सस्‍ते पावरफुल बैटरी वाले स्‍मार्टफोन्‍स

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

videocon_krypton3IndiaTV Paisa

Intex-AquaIndiaTV Paisa

Intex-Aqua-Ace-MiniIndiaTV Paisa

Lyf-Water-7 IndiaTV Paisa

Yu-Yureka-SIndiaTV Paisa

ZTE Blade A2 Plus का कैमरा

  • कैमरा सेटअप की बात करें तो ZTE के इस फोन में 13MP का रियर कैमरा gS जो डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस (PDAF) से लैस है।
  • फ्रंट कैमरे का सेंसर 8MP का है। सेल्फी कैमरे के साथ एक फ्लैश भी दिया गया है।
  • सिक्योरिटी के लिहाज से एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जो फोन के पिछले हिस्से पर रियर कैमरे के नीचे मौजूद है।

यह भी पढ़ें : इंटेक्स ने लॉन्च किया एक्वा 4.0 स्मार्टफोन, 4जी फोन की कीमत सिर्फ 4,199 रुपए

ZTE Blade A2 Plus देता है 66 घंटे का टॉक टाइम

  • ZTE Blade A2 Plus की बैटरी 5000 mAh की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • इसके बारे में कंपनी ने 980 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम और 66 घंटे तक के टॉक टाइम का दावा किया है।
  • डाइमेंशन 155×76.2×9.8 मिलीमीटर है और वजन 189 ग्राम।
  • कनेक्टिविटी फीचर में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और GPS शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement