नई दिल्ली। HMD ग्लोबल का नोकिया 5 स्मार्टफोन 15 अगस्त से देश के 10 बड़े शहरों में बिक्री के लिए ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध हो गया है। HMD ग्लोबल ने इस हफ्ते ही जानकारी दी थी कि नोकिया 5 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपलब्ध करा दिया जाएगा और नोकिया 6 की बिक्री 23 अगस्त से शुरू होगी। नोकिया 5 को जून में भारत में लॉन्च किया गया था। इसके बाद पिछले महीने दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, चंडीगढ़, जयपुर, कोलकता, लखनऊ, इंदौर, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद और कालीकट में इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हुई थी। HMD ग्लोबल के अनुसार, आने वाले समय में नोकिया 5 को दूसरे शहरों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें : 15 अगस्त से उपलब्ध हुआ रिलायंस जियो का चर्चित JioPhone, अभी चल रही है बीटा टेस्टिंग
नोकिया 5 की खरीदारी पर मिल रहे हैं ये ऑफर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोकिया 5 की बिक्री 12,499 रुपए में की जा रही है। इस हैंडसेट के साथ वोडाफोन के ग्राहकों को 149 रुपए के रीचार्ज पर 5GB डाटा मिलेगा और यह ऑफर 3 महीने तक चलेगा। ग्राहकों को 2500 रुपए का Makemytrip.com का कूपन भी मिलेगा। इसमें से 1,800 रुपए तक की छूट होटल बुकिंग और 700 रुपए तक की छूट फ्लाइट बुकिंग में ली जा सकती है।
यह भी पढ़ें : BSNL दे रही है अपने यूजर्स को 15 अगस्त का तोहफा, अब रोमिंग में भी ले पाएंगे स्पेशल रिचार्ज का लाभ
नोकिया 5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
नोकिया 5 को नोकिया 5 की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का HD IPS LCD वाला 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रिजोल्यूशन 720×1280 पिक्सेल है। इसमें 1.4GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, क्वालकोम एड्रिनो 505 GPU, 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है। इसके अलावा 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है।
3000 mAh की बैटरी के साथ नोकिया 5 एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, NFC, वाई-फाई, एक्सेलरोमीटर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर आदि की सुविधा है।