Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. रिगिंग बेल्स के सबसे सस्ते HD LED TV की बुकिंग 15 अगस्त से होगी शुरू, 31.5 इंच का है स्क्रीन

रिगिंग बेल्स के सबसे सस्ते HD LED TV की बुकिंग 15 अगस्त से होगी शुरू, 31.5 इंच का है स्क्रीन

रिगिंग बेल्स 15 अगस्त से अपने पहले और सबसे सस्ते एलईडी टीवी की बुकिंग शुरू कर रही है। कंपनी ने इसका नाम फ्रीडम 9900 रखा है। इसमें 31.5 इंच का स्क्रीन होगा।

Surbhi Jain
Updated on: August 13, 2016 12:18 IST
रिगिंग बेल्स के सबसे सस्ते HD LED TV की बुकिंग 15 अगस्त से होगी शुरू, 31.5 इंच का है स्क्रीन- India TV Paisa
रिगिंग बेल्स के सबसे सस्ते HD LED TV की बुकिंग 15 अगस्त से होगी शुरू, 31.5 इंच का है स्क्रीन

नई दिल्ली। नोएडा की कंपनी रिगिंग बेल्स 15 अगस्त से अपने पहले और सबसे सस्ते एलईडी टीवी की बुकिंग शुरू कर रही है। कंपनी ने इसका नाम फ्रीडम 9900 रखा है। इस सस्ते एलईडी में 31.5 इंच की एचडी डिस्प्ले स्क्रीन होगी। आप को बता दें कि इसी कंपनी ने चार डॉलर से कम कीमत का ‘फ्रीडम 251‘ स्मार्टफोन उतारा था है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘फ्रीडम’ एलईडी टीवी की डिलीवरी 16 अगस्त से शुरू होगी और ये ‘कैश ऑन डिलिवरी’ (सीओडी) के तरीके से भेजे जाएंगे।

तस्वीरों में देखिए कैसा दिखता है फ्रीडम 251 स्मार्टफोन

smartphone at 251

unnamed (3)  IndiaTV Paisa

Untitled-1 (11)  IndiaTV Paisa

Untitled-1 (8)   IndiaTV Paisa

Capture3 (6)   IndiaTV Paisa

Capture5 (6)   IndiaTV Paisa

Untitled-2 (8)   IndiaTV Paisa

बयान में आगे कहा गया है, “हमारे हैंडसेट की तरह ही हम टेलीविजन को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। हम अपने उपभोक्ताओं को आश्वस्त करते हैं कि बाजार के मौजूदा परिदृश्य में उन्हें कम दाम में काफी बढ़िया गुणवत्ता के उत्पाद मिलेंगे।”

फ्रीडम 9900 टेलीविजन में 31.5 इंच का एचडी डिस्प्ले स्क्रीन होगा जिसका रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। इसमें दो एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और दो स्पीकर दिए गए हैं। इसकी कंट्रास्ट रेशियो 3,000 : 1 है। इस प्रोडक्ट की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट से की जा सकती है।

इस महीने की शुरुआत में रिंगिंग बेल्स ने फ्रीडम 251 स्मार्टफोन के 65,000 यूनिट की डिलिवरी शुरू करने की जानकारी दी थी। कंपनी ने बयान जारी करके कहा, “हमने लॉटरी सिस्टम की शुरुआत कुछ दिन पहले की थी। अब हम लोगों के पास हैंडसेट भेज रहे हैं।”

65,000 यूनिट की डिलिवरी के बाद अब तक कुल 70,000 यूनिट ग्राहकों को उपलब्ध कराए गए हैं। रिंगिंग बेल्स के संस्थापक और सीईओ मोहित गोयल का कहना है कि कंपनी अपने ग्राहकों के भरोसे पर खरा उतरी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement