नई दिल्ली। नोएडा की कंपनी रिगिंग बेल्स 15 अगस्त से अपने पहले और सबसे सस्ते एलईडी टीवी की बुकिंग शुरू कर रही है। कंपनी ने इसका नाम फ्रीडम 9900 रखा है। इस सस्ते एलईडी में 31.5 इंच की एचडी डिस्प्ले स्क्रीन होगी। आप को बता दें कि इसी कंपनी ने चार डॉलर से कम कीमत का ‘फ्रीडम 251‘ स्मार्टफोन उतारा था है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘फ्रीडम’ एलईडी टीवी की डिलीवरी 16 अगस्त से शुरू होगी और ये ‘कैश ऑन डिलिवरी’ (सीओडी) के तरीके से भेजे जाएंगे।
तस्वीरों में देखिए कैसा दिखता है फ्रीडम 251 स्मार्टफोन
smartphone at 251
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
बयान में आगे कहा गया है, “हमारे हैंडसेट की तरह ही हम टेलीविजन को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। हम अपने उपभोक्ताओं को आश्वस्त करते हैं कि बाजार के मौजूदा परिदृश्य में उन्हें कम दाम में काफी बढ़िया गुणवत्ता के उत्पाद मिलेंगे।”
फ्रीडम 9900 टेलीविजन में 31.5 इंच का एचडी डिस्प्ले स्क्रीन होगा जिसका रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। इसमें दो एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और दो स्पीकर दिए गए हैं। इसकी कंट्रास्ट रेशियो 3,000 : 1 है। इस प्रोडक्ट की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट से की जा सकती है।
इस महीने की शुरुआत में रिंगिंग बेल्स ने फ्रीडम 251 स्मार्टफोन के 65,000 यूनिट की डिलिवरी शुरू करने की जानकारी दी थी। कंपनी ने बयान जारी करके कहा, “हमने लॉटरी सिस्टम की शुरुआत कुछ दिन पहले की थी। अब हम लोगों के पास हैंडसेट भेज रहे हैं।”
65,000 यूनिट की डिलिवरी के बाद अब तक कुल 70,000 यूनिट ग्राहकों को उपलब्ध कराए गए हैं। रिंगिंग बेल्स के संस्थापक और सीईओ मोहित गोयल का कहना है कि कंपनी अपने ग्राहकों के भरोसे पर खरा उतरी है।