Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Ringing Bells: लॉन्‍च हुआ भारत का सबसे सस्‍ता 4जी स्‍मार्टफोन 101, कीमत केवल 2,999 रुपए

Ringing Bells: लॉन्‍च हुआ भारत का सबसे सस्‍ता 4जी स्‍मार्टफोन 101, कीमत केवल 2,999 रुपए

रिंगिंग बैल्‍स ने जबर्दस्‍त फीचर्स के साथ भारत का सबसे सस्‍ता 4जी हैंडसैट स्‍मार्ट 101 लॉन्‍च किया है। इसकी कीमत 2999 रुपए है।

Dharmender Chaudhary
Updated : February 10, 2016 10:23 IST
Ringing Bells: लॉन्‍च हुआ भारत का सबसे सस्‍ता 4जी स्‍मार्टफोन 101, कीमत केवल 2,999 रुपए
Ringing Bells: लॉन्‍च हुआ भारत का सबसे सस्‍ता 4जी स्‍मार्टफोन 101, कीमत केवल 2,999 रुपए

नई दिल्‍ली। भारत में जितनी तेजी से 4जी सर्विसेज का विस्‍तार हो रहा है, उतनी ही तेजी से मोबाइल फोन निर्माता एक के बाद एक 4जी तकनीक से लैस स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर रहे हैं।  4जी स्‍मार्टफोन बाजार में ताजा धमाका किया है मोबाइल फोन निर्माता कंपनी रिंगिंग बैल्‍स ने। कंपनी ने जबर्दस्‍त फीचर्स के साथ भारत का सबसे सस्‍ता 4जी र्स्‍माटफोन 101 लॉन्‍च किया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी कीमत है, यह फोन मात्र 2,999 रुपए में उपलब्‍ध है।

दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन

4g smartphones

indiatvpaisasamsung-galaxy-J7IndiaTV Paisa

indiatvpaisamotorola-moto-g-third-gen-fIndiaTV Paisa

indiatvpaisaxiaomi-mi4i-01IndiaTV Paisa

indiatvpaisaasusIndiaTV Paisa

indiatvpaisaLenovo-Vibe-P1IndiaTV Paisa

कम कीमत में भी फीचर पैक्‍ड है स्‍मार्ट 101

रिंगिंग बैल्स का यह नया स्‍मार्टफोन कई सारे फीचर्स से लैस है। इसमें 5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है। यह फोन 1.3GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मेमोरी है। यही नहीं इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात जाए तो इसमें 8मेगापिक्सल ऑटो फोकस सहित का रियर कैमरा और 3.2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। इसमें 2800mAh पावर की बैटरी है। सबसे बड़ी खासियत इसका सबसे सस्‍ता होना है।

तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

Swipe-Konnect-3IndiaTV Paisa

Kenxinda-K528IndiaTV Paisa

spice-full-touch-mi-347IndiaTV Paisa

intex-aqua-r3IndiaTV Paisa

Micromax-Bolt-S301IndiaTV Paisa

Celkon-A9-PlusIndiaTV Paisa

karbonn-ai-plus-champIndiaTV Paisa

lava-Iris-310IndiaTV Paisa

intex-aqua-t2IndiaTV Paisa

celkon-campus-a35kIndiaTV Paisa

कंपनी ने उतारे दो फीचर फोन

रिंगिंग बैल कंपीन ने दो नए फीचर फोन भी लॉन्च किए हैं जिनका नाम मास्टर और 4यू है। मास्टर की कीमत 999 रुपए है जबकि 4यू की 799 रुपए। कंपनी किवी पावर बैंक भी लॉन्च किया है जिसकी पावर 5600mAh है। इसकी कीमत 399 रुपए रखी गई है। वर्ष 2015 में स्थापित हुई इस कंपनी का हेडक्वाटर यूपी के नोएडा में है। इसमें इन हाउस प्रोडक्ट टेस्टिंग सेट अप है। रिंगिंग बैल कंपनी अपने कंज्यूमर की जररूतों को समझते हुए सूपर वैल्यु हाई क्वालिटी और शानदार फीचर्स से लैस किपायती कीमतों में मुहैया करा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement