नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अगस्त में जिन जिनजियो फोन की बुकिंग की थी उनकी अभी पूरी तरह से डिलिवरी भी नहीं हो पायी है और फोन से सुरक्षा को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। जियोफोन मे ब्लास्ट की खबरें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताई गई हैं। फोन रडार डॉट काम की खबर के मुताबिक कश्मीर में एक जियोफोन में फोन की चार्जिंग के समय ब्लास्ट हुआ है।
खबर के मुताबिक फोन में ब्लास्ट के मामले पर जब रिलायंस से सफाई मांगी तो रिलायंस रिलेट की तरफ से जवाब दिया गया कि जियोफोन को वैश्विक मानदंडों को ध्यान में रखते हुए डिजायन किया गया है और बनाया गया है, हर फोन को कठिन क्वॉलिटी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, फोन मे ब्लास्ट के मामले की जानकारी कंपनी को दी गई है और कंपनी ने शुरुआती जांच में पाया है कि जियोफोन को जानबूझ कर नुकसान पहुंचाया गया है, कंपनी ने इस घटना और इसकी टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए हैं और कहा है कि फोन के ब्रांड को प्रभावि करने के लिए ऐसा किया गया है। कंपनी का कहना है की मामले की तहकीकात के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिलायंस जियो ने 24 को अगस्त को जियोफोन की प्री बुकिंग शुरू की थी, कंपनी ने 3 दिन तक करीब 60 लाख जियो फोन की प्री बुकिंग की थी और मौजूदा सयम में बुक किए गए फोन की डिलिवरी दी जा रही है। कंपनी अब दोबारा से प्री बुकिंग शुरू करने की घोषणा करेगी लेकिन दोबारा बुकिंग शुरू होने से पहले आई इस खबर ने जियोफोन को लेकर कुछ आशंका जरूर पैदा की होगी।