नई दिल्ली। अरबपति मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) को एक खास वजह से अलग से पहचान मिली हुई है। इसके बारे में कहा जाता है कि कंपनी जब भी कोई नया काम करती है, उससे उथल-पुथल मच जाती है। भारत में 4जी सर्विस को लेकर जो क्रांति रिलायंस जियो लेकर आई है, उससे सभी अच्छी तरह से परिचित हैं। टेलीकॉम सर्विस में जियो नेटवर्क और मोबाइल फोन मार्केट में जियोफोन के साथ हलचल मचाने वाली रिलायंस जियो अब जल्द ही देश के लैपटॉप बाजार में भी हलचल मचाने की तैयारी में है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जियो लैपटॉप (Jio laptop) जिसे जियोबुक (JioBook) का नाम दिया गया है, जल्द ही देश में लॉन्च होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, जियो अपने पहले लैपटॉप को विकसित करने पर काम कर रही है। यह लैपटॉप विंडोज ओएस की जगह एंड्रॉयड पर रन करेगा। ऐसी भी संभावना है कि एंड्रॉयड-10 आधारित लैपटॉप जियो के अपने एंड्रॉयड के साथ आएं, जिसे जियोओएस कहा जा रहा है।
जियोबुक में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट होने की संभावना है। स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट 4जी एलटीई-सक्षम स्नैपड्रैगन एक12 मॉडम के साथ आएगा। यह डिवाइस 4जी कनेक्टिविटी के साथ आएगा, जो जियो के 4जी सेल्यूलर कनेक्शन में और अधिक वृद्धि करने में मददगार होगा।
यह भी पढ़ें: Big Relief: 4 दिन में सोना हुआ 44,000 रुपये से सस्ता
2018 में जियो और क्वालकॉम ने एक समझौता किया था और अब यह माना जा रहा है कि यह समझौता जियो लैपटॉप के लिए किया गया था। जियो लैपटॉप की एक इमेज भी सामने आई है लेकिन अभी यह एक प्रोटोटाइप इमेज है और फाइनल प्रोडक्ट इससे भिन्न हो सकता है।
कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जियो ने चीन की ब्लूबैंक कम्यूनिकेशंस टेक्नोलॉजी के साथ भी समझौता किया है, जो थर्ड पार्टी के लिए मोबाइल डिवाइस और सॉफ्टवेयर बनाती है। जियोबुक के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक इसमें दो रैम/स्टोरेज वेरिएंट (2जीबी+32जीबी और 3जीबी+64जीबी) में आएगा। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल होगा और इसमें जियो एप्स प्री-लोडेड होंगे।
यह भी पढ़ें: jio, Airtel, Vi, BSNL व MTNL मोबाइल रिचार्ज करवाने पर मिलेंगे 1000 रुपये, शानदार है स्कीम
यह भी पढ़ें: आप रोज 70 रुपये बचाकर बन सकते हैं करोड़पति, इन टिप्स को करें फॉलो
यह भी पढ़ें: Hyundai करने जा रही है पाकिस्तान में Elantra को लॉन्च, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप
यह भी पढ़ें: नीता अंबानी ने रिलायंस के कर्मचारियों को दी खुशखबरी, कंपनी उठाएगी कोरोना वैक्सीनेशन का पूरा खर्च
यह भी पढ़ें: MSP पर अपनी फसल बेचने के लिए किसानों के पास है बस आज का दिन