Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Reliance ने लॉन्‍च किया LYF सीरीज का नया स्‍मार्टफोन Flame 7S, कीमत 3499 रुपए

Reliance ने लॉन्‍च किया LYF सीरीज का नया स्‍मार्टफोन Flame 7S, कीमत 3499 रुपए

Reliance ने जियो के नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला एक सस्‍ता फोन LYF Flame 7S बाजार में उतारा है। इस स्‍मार्टफोन की कीमत मात्र 3499 रुपए है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: October 07, 2016 12:41 IST
Reliance ने लॉन्‍च किया LYF सीरीज का नया स्‍मार्टफोन Flame 7S, कीमत 3499 रुपए- India TV Paisa
Reliance ने लॉन्‍च किया LYF सीरीज का नया स्‍मार्टफोन Flame 7S, कीमत 3499 रुपए

नई दिल्‍ली। Reliance रिटेल ने फेस्टिवल सीजन में अपने ग्राहकों को एक और तोहफा दिया है। कंपनी ने जियो के नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला एक सस्‍ता फोन LYF Flame 7S बाजार में उतारा है। इस स्‍मार्टफोन की कीमत मात्र 3499 रुपए है।

यह फोन Volte सपोर्ट के साथ आता है, इसके साथ ही आप यह फोन खरीदकर Reliance Jio के अनलिमिटेड ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

LYF Flame 7S स्मार्टफोन देशभर के रिलायंस डिजिटल स्टोर पर मिलेगा। इसके साथ ही यह रिलायंस रिटेल की वेबसाइट पर भी कीमत और स्‍पेसिफिकेशंस के साथ लिस्‍ट किया गया है। इससे पहले कंपनी लाइफ फ्लेम 7 भी लॉन्‍च कर चुकी है। LYF Flame 7S के काफी फीचर्स फ्लेम 7 से मिलेते हैं।

Reliance ने एक बार फिर की LYF स्‍मार्टफोन की कीमतों में कटौती

तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स

reliance JIO offers

Capture (13)IndiaTV Paisa

dIndiaTV Paisa

2 (75)IndiaTV Paisa

uIndiaTV Paisa

ये हैं इस फोन की स्‍पेसिफिकेशंस

  • LYF Flame 7S में 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है।
  • 480 X 800 पिक्सल वाली स्क्रीन की डेनसिटी 225 पीपीआई है।
  • इस स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है।
  • फोन में 1 जीबी रैम है। इस स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है।
  • फोन की स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 एमपी का फिक्स्ड फोकस रियर कैमरा है।

रिलायंस ने लॉन्च किया LYF वाटर 4 और वाटर 6, 4G और एंड्रॉयड लॉलीपॉप से हैं लैस

  • सेल्फी के लिए 0.3 मेगापिक्सल का वीजीए फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा है।
  • Flame 7S के कैमरे से 60 फ्रेम प्रति सेकेंड एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  • यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्‍टम के 5.1 लॉलीपॉप वर्जन पर चलता है।
  • स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • कंपनी की ओर से 400 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement