Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. रिलायंस जियो ने Lyf ब्रांड के तहत लॉन्‍च किया Water 5 स्‍मार्टफोन, कीमत 11,699 रुपए

रिलायंस जियो ने Lyf ब्रांड के तहत लॉन्‍च किया Water 5 स्‍मार्टफोन, कीमत 11,699 रुपए

Reliance Lyf Water 5 launches. It is a 4G smartphone available in black color.

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : May 09, 2016 13:36 IST
रिलायंस जियो ने बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्‍च किया Lyf Water 5, कीमत 11,699 रुपए
रिलायंस जियो ने बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्‍च किया Lyf Water 5, कीमत 11,699 रुपए

नई दिल्ली: रिलायंस जियो की सहयोगी कंपनी Lyf ने नया स्‍मार्टफोन Water 5 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह लाइफ सीरीज का वीओएलटीई फीचर का 4जी फोन है। इसकी कीमत 11,699 रुपए है। यह ब्लैक कलर में उपलब्ध है और इसे एक्सक्लूजिवली ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीदा जा सकता है।

क्या हैं रिलायंस लाइफ वॉटर 5 के फीचर्स

रिलायंस लाइफ वॉटर 5 में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है। स्क्रीन पर ड्रैगनटेल ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। फोन में 1.2 GHz 64-बिट क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट प्रोसेसर है। इसमें ग्रफिक्स के लिए एडेरेनो 306 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। साथ ही फोन में 2जीबी रैम है। इसकी इन्बिल्ट स्टोरेज क्षमता 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

देखिए रिलायंस LYF की कंप्‍लीट रेंज और स्‍पेसिफिकेशंस

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

रिलायंस लाइफ वॉटर 5 एक हाइब्रिड डुअल सिम फोन है। इसके एक स्लॉट माइक्रो सिम के लिए और दूसरा नैनो सिम के लिए दिया गया है। इसमे एक ही स्लॉट 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करेगा। इसके दूसरे स्लॉट में यूजर 2 जी सिम ही इस्तेमाल कर पाएगा। रिलायंस लाइफ वॉटर 5 में फोटोग्राफी के लिए फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 2920 एमएएच पावर की बैटरी है। फोन का डायमेंशन 142 x 70.5 x 7.7 मिलीमीटर है और इसका वजन 136 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए रिलायंस लाइफ वॉटर 5 में 4जी वीओएलटीई, 3जी एचएसपीए+, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स हैं।

यह भी पढ़ें- भारत में लॉन्च होने वाला है Nextbit रॉबिन का ‘क्लाउड फर्स्ट’ स्मार्टफोन

यह भी पढ़ें- प्राइवेट कंपनियों की राह पर बीएसएनएल, जियो और वोडाफोन के साथ इसी महीने 2जी रोमिंग के लिए करेगी करार

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement