Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. रिलायंस LYF ब्रांड ने लॉन्च किया 6इंच के डिस्प्ले वाला विंड 2 स्मार्टफोन, कीमत 8,299 रुपए

रिलायंस LYF ब्रांड ने लॉन्च किया 6इंच के डिस्प्ले वाला विंड 2 स्मार्टफोन, कीमत 8,299 रुपए

Reliance LYF has launched a new smartphone, Wind 2. The smartphone 6inch display screen. The phone is priced at 8,299rs. It will be available in gold color.

Surbhi Jain
Updated on: August 04, 2016 13:59 IST
रिलायंस LYF ब्रांड ने लॉन्च किया 6 इंच डिस्प्ले वाला Wind 2 स्मार्टफोन, कीमत 8,299 रुपए- India TV Paisa
रिलायंस LYF ब्रांड ने लॉन्च किया 6 इंच डिस्प्ले वाला Wind 2 स्मार्टफोन, कीमत 8,299 रुपए

नई दिल्ली। रिलायंस जियो की लॉन्‍चिंग से पहले कंपनी ने अपने स्‍मार्टफोन पोर्टफोलियो में एक और नया फोन जोड़ लिया है। रिलायंस रिटेल ने अपने LYF ब्रांड का नया स्मार्टफोन Wind 2 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 8,299 रुपए रखी है। यह फोन यह गोल्ड कलर वेरिएंट में रिलायंस डिजिटल स्टोर के साथ अन्य रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा।

कंपनी ने हाल ही में तीन ‘लाइफ’ स्मार्टफोन के दामों में कटौती की थी। इसमें लाइफ फ्लेम 1, विंड 5 और वाटर 7 स्मार्टफोन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Oppo F1S स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 16MP फ्रंट कैमरा से लैस इसकी कीमत 17,990 रुपए

तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

लाइफ विंड 2 स्मार्टफोन के फीचर्स

  • लाइफ विंड 2 स्मार्टफोन में 6 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है।
  • फोन में 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर 64-बिट मीडियाटेक एमटी6735एम प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। ग्राफिक्स के लिए माली टी720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
  • इस डुअल सिम स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। आप को बता दें कि यह डुअल हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ ।
  • फोटो खींचने के लिए एलईडी फ्लैश सहित 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • फोन में 2850 एमएएच पावरी की बैटरी है। और यह यूनीबॉडी डिजाइन वाला फोन है।
  • इसका डायमेंशन 157.5 x 81 x 8.5 मिलीमीटर और वजन 223 ग्राम है।
  • कनेक्टिविटी के लिए लाइफ विंड2 स्मार्टफोन में 4जी वॉयस ओवर एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स शामिल है। इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Note 5 पर हुई 14,000 रुपए की कटौती, 40,000 में खरीदा जा सकता है

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement