नई दिल्ली। देश के बजट समार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए रिलायंस रिटेल ने LYF ब्रांड का नया स्मार्टफोन Flame 5 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 3,999 रुपये है। यह नया स्मार्टफोन कंपनी के देश भर में फैले रिटेल स्टोर पर ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फ्लेम 5 स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका HD वॉयस कॉल के साथ Volte (वॉयस ओवर एलटीई) सपोर्ट है।
तस्वीरों में देखिए रिलायंस लाइफ से स्मार्टफोन
lyf Smart Phone
lyf-flame
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
LYF Flame5 स्मार्टफोन के फीचर्स
- LYF Flame5 स्मार्टफोन में 4 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 480×800 पिक्सल है। इसके स्ख्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए ड्रैगनग्लास लगा हुआ है।
- इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- इस डुअल सिम फोन में एक समय में एक सिम कार्ड पर 4जी सपोर्ट और दूसरे पर 2जी सपोर्ट मिलेगा।
- इस फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए 400 एमपी2 जीपीयू है। साथ ही इसमें 512 एमबी रैम है।
- फोटो खींचने के लिए इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश सहित 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरे में एचडीआर, पैनोरमा, फेस डिटेक्शन, स्माइल शटर, बर्स्ट मोड और स्लो मोशन वीडियो जैसे फीचर्स भी हैं।
- इस स्मार्टफोन में 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- लाइफ फ्लेम 5 स्मार्टफोन में 1650 एमएएच पावर की बैटरी है। कंपनी दावा करती है कि यह 4.5 घंटे तक का टॉक टाइम और 150 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।
- इस फोन के डाइमेंशन 124.5x64x10.9 एमएम और वजन 117 ग्राम है।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी के अलावा, वाई-फाई बी/जी/एन, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ वी4.0, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- रिलायंस ने लॉन्च किया अभी तक का सबसे सिक्योर LYF अर्थ 2 फोन, आखों के इशारों पर करेगा काम
यह भी पढ़ें- आज से शुरू होगी Le 2 और Le Max2 की पहली फ्लैश सेल, 100 लकी कस्टमर्स को मिलेगा 100 फीसदी कैशबैक