Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. रिलायंस ने लॉन्च किया LYF Flame5 स्मार्टफोन, कीमत 3,999 रुपए

रिलायंस ने लॉन्च किया LYF Flame5 स्मार्टफोन, कीमत 3,999 रुपए

Reliance launches Lyf flame 5 smartphone. It is priced for 3,999 rupees

Surbhi Jain
Updated : June 28, 2016 13:23 IST
रिलायंस ने HD वॉइस कॉलिंग फीचर के साथ लॉन्च किया LYF Flame5 स्मार्टफोन, कीमत 3,999 रुपए
रिलायंस ने HD वॉइस कॉलिंग फीचर के साथ लॉन्च किया LYF Flame5 स्मार्टफोन, कीमत 3,999 रुपए

नई दिल्ली। देश के बजट समार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए रिलायंस रिटेल ने LYF ब्रांड का नया स्मार्टफोन Flame 5 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 3,999 रुपये है। यह नया स्मार्टफोन कंपनी के देश भर में फैले रिटेल स्टोर पर ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फ्लेम 5 स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका HD वॉयस कॉल के साथ Volte (वॉयस ओवर एलटीई) सपोर्ट है।

तस्वीरों में देखिए रिलायंस लाइफ से स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

LYF Flame5 स्मार्टफोन के फीचर्स

  • LYF Flame5 स्मार्टफोन में 4 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 480×800 पिक्सल है। इसके स्ख्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए ड्रैगनग्लास लगा हुआ है।
  • इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस डुअल सिम फोन में एक समय में एक सिम कार्ड पर 4जी सपोर्ट और दूसरे पर 2जी सपोर्ट मिलेगा।
  • इस फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए 400 एमपी2 जीपीयू है। साथ ही इसमें 512 एमबी रैम है।
  • फोटो खींचने के लिए इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश सहित 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरे में एचडीआर, पैनोरमा, फेस डिटेक्शन, स्माइल शटर, बर्स्ट मोड और स्लो मोशन वीडियो जैसे फीचर्स भी हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • लाइफ फ्लेम 5 स्मार्टफोन में 1650 एमएएच पावर की बैटरी है। कंपनी दावा करती है कि यह 4.5 घंटे तक का टॉक टाइम और 150 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।
  • इस फोन के डाइमेंशन 124.5x64x10.9 एमएम और वजन 117 ग्राम है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी के अलावा, वाई-फाई बी/जी/एन, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ वी4.0, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- रिलायंस ने लॉन्‍च किया अभी तक का सबसे सिक्‍योर LYF अर्थ 2 फोन, आखों के इशारों पर करेगा काम

यह भी पढ़ें- आज से शुरू होगी Le 2 और Le Max2 की पहली फ्लैश सेल, 100 लकी कस्टमर्स को मिलेगा 100 फीसदी कैशबैक

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement