Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. जियो की लॉन्चिंग से पहले रिलायंस की नई पेशकश, लॉन्‍च किए एलवाईएफ सीरीज के दो बजट स्‍मार्टफोन

जियो की लॉन्चिंग से पहले रिलायंस की नई पेशकश, लॉन्‍च किए एलवाईएफ सीरीज के दो बजट स्‍मार्टफोन

रिलायंस की बहुप्रतीक्षित जियो 4जी सर्विस से पहले कंपनी ने एलवाईएफ स्मार्टफोन सीरीज के दो बजट स्‍मार्टफोन एलवाईएफ विंड 6 और एलवाईएफ-फ्लेम 1 बाजार में उतार दिए हैं।

Surbhi Jain
Published : February 28, 2016 18:53 IST
जियो की लॉन्चिंग से पहले रिलायंस की नई पेशकश, लॉन्‍च किए एलवाईएफ सीरीज के दो बजट स्‍मार्टफोन
जियो की लॉन्चिंग से पहले रिलायंस की नई पेशकश, लॉन्‍च किए एलवाईएफ सीरीज के दो बजट स्‍मार्टफोन

नई दिल्ली। रिलायंस की बहुप्रतीक्षित जियो 4जी सर्विस से पहले कंपनी ने एलवाईएफ स्मार्टफोन सीरीज के दो बजट स्‍मार्टफोन एलवाईएफ विंड 6 और एलवाईएफ-फ्लेम 1 बाजार में उतार दिए हैं। इन दोनों की कीमत 7,000 रपये से कम रखी गई है। रिलायंस जियो की प्रेस विग्यप्ति में बताया गया है कि इस नये स्मार्टफोन वीओएलटीई तथा वीओ वाई-फाई जैसी नई टेक्‍नोलॉजी का प्रयोग किया गया है।

यह भी पढ़ें- Long Wait : रिलायंस जियो के लिए अभी और करना होगा इंतजार, 2016 की दूसरी छमाही में शुरू होगी 4G सर्विस

एलवाईएफ विंड 6 और एलवाईएफ-फ्लेम 1 की खासियत

बजट स्‍मार्टफोन होने के बावजूद इन दोनों स्‍मार्टफोन्‍स में हाइएंड फोन की तकनीक का इस्‍तेमाल किया गया है। ये दोनों हैंडसैट वॉइस ओवर वाईफाई टेक्‍नोलॉजी से युक्‍त हैं। दोनों ही फोन 4जी इनेबल्‍ड हैं। विंड 1 और फ्लेम 1 दोनों ही स्‍मार्टफोन में क्‍वालकॉम स्‍नेपड्रेगन की चिप सेट का इस्‍तेमाल किया गया है। यह फोन 1 जीबी रैम के साथ आते हैं। दोनों ही हैडसेट में 5 मेगापिक्‍सल का रियर और 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्लेम 1 फोन चार रंगों ब्‍लैक, व्‍हाइट, डार्क ब्‍लू और रेड कलर में मौजूद हैं। वहीं विंड व्‍हाइट, ब्‍लैक और गोल्‍ड कलर में मौजूद हैं।

तस्वीरों में देखिए लाइफ के और फोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

इस महीने लॉन्‍च किए 4 फोन

इन्‍हें मिलाकर कंपनी इस महीने 4 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर चुकी है। कंपनी ने इससे पहले वेलेंटाइन डे के मौके पर अपने एलवाईएफ सीरीज के स्मार्टफोन्स के दो स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। कंपनी के मुताबिक वेलेंटाइन-डे के दिन दोनों स्मार्टफोन को मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, इंदौर, लखनऊ, जयपुर, कोच्चि और नागपुर में लांच किया गया। कंपनी ने अपने लाइफ फ्लैम1 और विंड6 के स्पेशल एडिशन को युवाओं पसंद को देखते हुए पेश किया था। ये फोन रिलायंस डिजिटल पर उपलब्‍ध हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement