नई दिल्ली। रिलायंस ने अपने स्मार्टफोन ब्रांड LYF के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी ने कनेक्ट सीरीज के तहत LYF C451 नाम से उतारा है। कंपनी ने फिलहाल इसे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया है। लिस्टिंग में कंपनी ने इस फोन की कीमत 4,999 रुपए तय की है। यह फोन रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। चूंकि ये फोन रिलायंस का है तो यह बताने की जरूरत नहीं कि इस पर आप रिलायंस जियो की सुपरफास्ट 4जी सर्विस का आनंद आराम से उठा सकते हैं।
फोन की कीमत काफी कम है लेकिन फिर भी कंपनी ने इस फोन का कई शानदार फीचर से लैस किया है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 4.5-इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 480X854 पिक्सल का है। कंपनी ने इस पर सुरक्षा के लिए 2D असाही ग्लास दिया है। फोन में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 210 MSM8909 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 1GB रैम से लैस है। इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज है। यूजर के पास इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
बात करें इसके कैमरे की तो इसमें 5-मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। जो कि LED फ्लैश से लैस है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। LYF C451 में 2800mAh की लीथियम-आयन बैटरी है, जिसके लिए कंपनी का कहना है कि इसकी टॉक-टाइम क्षमता 4G नेटवर्क पर 12.5 घंटे की है और स्टैंडबाय टाइम 240 घंटे है। इसके अलावा, वीडियो प्लेबैक 6 घंटे तक और ऑडियो प्लेबैक 45 घंटे तक है।