Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. रिलायंस ने लॉन्च किया LYF वाटर 4 और वाटर 6, 4G और एंड्रॉयड लॉलीपॉप से हैं लैस

रिलायंस ने लॉन्च किया LYF वाटर 4 और वाटर 6, 4G और एंड्रॉयड लॉलीपॉप से हैं लैस

Reliance launches LYF water 4 and water 6 smartphone. Both the handsets are 4G and has dual sim support. Their features are almost same.

Surbhi Jain
Updated on: July 16, 2016 15:01 IST
रिलायंस ने लॉन्च किया LYF वाटर 4  और वाटर 6, 4G और एंड्रॉयड लॉलीपॉप से हैं लैस- India TV Paisa
रिलायंस ने लॉन्च किया LYF वाटर 4 और वाटर 6, 4G और एंड्रॉयड लॉलीपॉप से हैं लैस

नई दिल्ली। रिलायंस रिटेल ने लाइफ (LYF) ब्रांड के तहत वाटर 4 और वाटर 6 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने लाइफ वाटर की कीमत 7,599 रुपए और वाटर 6 स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपए रखी है। वाटर 4 व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

लाइफ वाटर 4 और लाइफ वाटर 6 के ज्यादातर फीचर्स एक जैसे हैं, अंतर केवल इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता, कलर वेरिएंट, वजन और डाइमेंशन का है। दोनों स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। इन डुअल सिम फोन में दोनों ही सिम स्लॉट 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं लेकिन यूजर्स एक समय में एक का ही 4जी कनेक्टिविटी के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।

तस्वीरों में देखिए LYF के स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

लाइफ वाटर 4 स्मार्टफोन के फीचर्स

  • लाइफ वाटर 4 में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 294 पीपीआई है। स्क्रीन पर ड्रैगनट्रेल ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है।
  • इसमें 1.2GHz क्ववाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर है और 2 जीबी रैम है।
  • लाइफ वाटर 4 स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • वाटर 4 की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एफएम, 3जी, 4जी और वॉयस ओवर एलटीई जैसे फीचर्स शामिल हैं।
  • स्मार्टफोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप मौजूद हैं।
  • इस फोन में 2920 एमएएच पावर की बैटरी है।
  • इसका डाइमेंशन 142x70x7.7 मिलीमीटर और वजन 138.5 ग्राम है।

लाइफ वाटर 6 स्मार्टफन

  • लाइफ वाटर 6 के ज्यादातर फीचर्स लाइफ वाटर 4 के जैसे ही हैं।
  • इसकी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 16 जीबी की जगह 32 जीबी है।
  • यह व्हाइट गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
  • इसका डाइमेंशन 142×70.5×8 मिलीमीटर और वजन 136 ग्राम है।

यह भी पढ़ें- 20 जुलाई से Xiaomi मनाएगी तीन दिन का कार्निवल, महज 1 रुपए में खरीद सकेंगे Mi5, Mi Max, पावर बैंक

यह भी पढ़ें- Samsung गैलेक्सी J5 के दाम में हुई कटौती और 25 जुलाई को लॉन्च होगा दुनिया का सबसे सस्ता LED टीवी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement