Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Reliance रिटेल ने लॉन्च किए दो बजट 4G स्मार्टफोन Flame 8 और Wind 3

Reliance रिटेल ने लॉन्च किए दो बजट 4G स्मार्टफोन Flame 8 और Wind 3

Reliance launches two budget 4G smartphones, Flame 8 and Wind3. Both are available on Flipkart Freedom sale. Flame 8 is of 4.199rs and wind 3 of 6,999rs

Surbhi Jain
Updated on: August 10, 2016 12:32 IST
LYF ने लॉन्च किए दो बजट 4G स्मार्टफोन, खरीदारी के लिए Flipkart Freedom सेल पर उपलब्ध- India TV Paisa
LYF ने लॉन्च किए दो बजट 4G स्मार्टफोन, खरीदारी के लिए Flipkart Freedom सेल पर उपलब्ध

नई दिल्ली। रिलायंस रिटेल अपने दो बजट स्मार्टफोन पेश किए हैं। इनके नाम फ्लेम 8 और विंड 3 है। Flipkart पर आज से शुरू होने वाली फ्रीडम सेल में ये दोनों स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। कंपनी ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके दी है। कंपनी ने ट्वीट में कहा कि लाइफ विंड 3 स्मार्टफोन बुधवार से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा और यह 3 महीने के लिए जियो प्रिव्यू ऑफर के साथ आएगा। इन दोनों स्मार्टफोन में 4G कनेक्टिविटी और Volte सपोर्ट है। लाइफ फ्लेम 8 स्मार्टफोन के भी इसी ऑफर के साथ आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- Xiaomi ने शुरू की Redmi 3S प्राइम की बिक्री, 8,999 रुपए में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर उपलब्‍ध

लाइफ विंड 3 स्मार्टफोन ब्लैक कलर वेरिएंट 6,999 रुपए में और लाइफ फ्लेम 8 व्हाइट, ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में 4,199 रुपए में खरीदा जा सकता है।

तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

लाइफ विंड 3 और फ्लेम 8 दोनों स्मार्टफोन में एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है। दोनों स्मार्टफोन में फोटो खींचने के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए दोनों में 4जी एलटीई के साथ, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, जीपीआरएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- मोबाइल में स्‍टोर कीजिए मूवी, गाने और वीडियो, ये हैं 12000 रुपए से सस्‍ते 32 जीबी स्‍टोरेज वाले शानदार स्‍मार्टफोन

लाइफ विंड 3 स्मार्टफोन के फीचर्स

  • लाइफ विंड 3 स्मार्टफोन में 5.5 इंच का IPS डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है। स्क्रीन की डेनसिटी 267 पीपीआई है।
  • इस स्मार्टफोन में 1.2 GHz क्वाड-कोर 64-बिट स्नैपड्रैगन 410 (MSM8916) प्रोसेसर 2 जीबी रैम है।
  • ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 306 जीपीयू दिया गया है।
  • इस फोन में 16GB इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इस डुअल सिम फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • फोन का डाइमेंशन 76.6×152.6×9.4  मिलीमीटर और वजन 159.2 ग्राम है।
  • लाइफ विंड 3 स्मार्टफोन में 2920 mAh पावर की बैटरी है।

लाइफ फ्लेम 8 स्मार्टफोन के फीचर्स

  • लाइफ फ्लेम 8 स्मार्टफोन में 4.5 इंच का FWVGA IPS डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 854 x 480 पिक्सल है। स्क्रीन की डेनसिटी 218 पीपीआई है।
  • फोन में 1.1GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 (MSM8909) प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है।
  • ग्राफिक्स के लिए 304 जीपीयू दिया गया है।
  • इस फोन में 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
  • इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • फोन का डाइमेंशन 132.6×66.2×9.3 मिलीमीटर और वजन 138 ग्राम है।
  • इस फोन में 2000 mAh पावर की बैटरी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement