Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. रिलायंस ने लॉन्‍च किया अभी तक का सबसे सिक्‍योर LYF अर्थ 2 फोन, आखों के इशारों पर करेगा काम

रिलायंस ने लॉन्‍च किया अभी तक का सबसे सिक्‍योर LYF अर्थ 2 फोन, आखों के इशारों पर करेगा काम

Reliance launches LYF earth 2 smartphone in Indian market

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : June 28, 2016 10:17 IST
रिलायंस ने लॉन्‍च किया अभी तक का सबसे सिक्‍योर LYF अर्थ 2 फोन, आखों के इशारों पर करेगा काम
रिलायंस ने लॉन्‍च किया अभी तक का सबसे सिक्‍योर LYF अर्थ 2 फोन, आखों के इशारों पर करेगा काम

नई दिल्‍ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिेटेल ने अपनी LYF सीरीज का नया स्‍मार्टफोन LYF अर्थ 2 को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। यह लाइफ ब्रांड का अभी तक का सबसे महंगा फोन है। इस LYF स्‍मार्टफोन की कीमत 21,599 रुपए है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्मार्ट+ सिक्योरिटी तकनीक है। इस स्‍मार्टफोन में साधारण पैटर्न/पिन बेस्ड लॉक के अलावा एक रेटिना लॉक और एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा आप LYF फोन में अपनी फोटो गैलरी और सोशल मीडिया एप को भी इनक्रिप्ट कर सिक्‍योर कर सकते हैं।

ये हैं इसे फोन की स्‍पेसिफिकेशंस

LYF अर्थ 2 में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 3 जीबी रैम के साथ आता है। फोन में फ्लैश और लेज़र ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। लेज़र ऑटोफोकस और फ्लैश के साथ फ्रंट कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का है। इस फोन में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (64 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है।

तस्वीरों में देखिए रिलायंस के LYF स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

फोन में है 2500 एमएएच की बैटरी

LYF अर्थ 2 में 2500 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है जिसके 4जी नेटवर्क पर 14 घंटे तक का टॉक टाइम और 480 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। बात करें कनेक्टविटी की तो 4जी एलटीई के अलावा यह फोन वीओएलटीई सपोर्ट, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी  सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन का वज़न 140 ग्राम और डाइमेंशन 142x67x7.2 मिलीमीटर है।

रिलायंस ने LYF सीरीज के तहत लॉन्‍च किए दो नए स्‍मार्टफोन विंड 1 और वॉटर 7, जानिए स्‍पेसिफिकेशंस

रिलायंस ने लॉन्च किया लाइफ फ्लेम 6 स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 3,999 रुपए

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement