नई दिल्ली। अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस डिजिटल ने कम बजट वाला 4जी फोन LYF Wind 7 एस लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5,677 रुपए रखी गई है। इस फोन को खरीदने पर ग्राहक को रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के पूरे लाभ 31 मार्च 2017 तक मिलेंगे।
इससे पहले कंपनी पिछले महीने इसी सीरीज में LYF Wind 7 आई लॉन्च कर चुकी है। इसकी कीमत 4,999 रुपए है। नया फोन इसी का अपग्रेडेड वर्जन है। जिसमें 7आई के मुकाबले बेहतर फीचर्स भी मिलेंगे।
तस्वीरों में देखिए 9,000 रुपए से कम कीमत और दमदार बैटरी वाले 4जी स्मार्टफोन्स
Smartphones With 3000 battery under Rs 9000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ये हैं फोन के स्पेसिफिकेशन
- रिलायंस LYF विंड 7एस में 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है।
- यह स्मार्टफोन 1.3गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन क्वाडकोर प्रोसेसर पर काम करता है।
- फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।
- फोन की मैमोरी को 128जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।
- LYF विंड 7एस में 8-मेगापिक्सल का रीयर और 5-एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
- पावर बैकअप के लिए 2,250एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।