Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. रिलायंस ने पेश किया नया 4G स्‍मार्टफोन LYF 7i, कीमत 4,999 रुपए

रिलायंस ने पेश किया नया 4G स्‍मार्टफोन LYF 7i, कीमत 4,999 रुपए

रिलायंस रिटेल ने भारतीय बाजार में एक और सस्‍ता LYF 7i स्‍मार्टफोन उतार दिया है। कंपनी के नए स्‍मार्टफोन का नाम विंड 7आई है। इसकी कीमत 4,999 रुपए रखी गई है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : November 17, 2016 15:52 IST
रिलायंस ने पेश किया नया 4G स्‍मार्टफोन LYF 7i, कीमत 4,999 रुपए
रिलायंस ने पेश किया नया 4G स्‍मार्टफोन LYF 7i, कीमत 4,999 रुपए

नई दिल्‍ली। रिलायंस रिटेल ने भारतीय बाजार में एक और सस्‍ता LYF 7i स्‍मार्टफोन उतार दिया है। कंपनी के नए स्‍मार्टफोन का नाम LYF विंड 7i है। इसकी कीमत 4,999 रुपए रखी गई है।

इससे पहले कंपनी ने इसी साल अगस्‍त में विंड 7 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया था। 7i इसी फोन का सस्‍ता वेरिएंट हैं। कंपनी का यह फोन लेने पर आपको जियो के फ्री ऑफर के साथ 2 साल की वारंटी भी मिल रही है।

तस्‍वीरों में देखिए लाइफ के स्‍मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

  • विंड 7आई में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है।
  • इसका पिक्‍सल रिजोल्‍यूशन 1280 x 720 पिक्सल है।
  • सेफ्टी के लिए इस पर एजीसी ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है।
  • फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर है।
  • इसमें 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: रिलायंस रिटेल ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन LYF F1 प्‍लस, 3 GB रैम से है लैस

  • मल्टी टास्किंग को आसान बनाने के लिए 1 जीबी रैम मौजूद है।
  • लाइफ का यह डुअल सिम फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा।
  • इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का सेल्‍फी कैमरा है।
  • लाइफ विंड 7आई में पावर बैकअप के लिए 2250 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement