नई दिल्ली। रिलायंस ने अपनी बहुप्रतीक्षित 4 जी सर्विस जियो के लिए भले ही मार्च तक इंतजार करना होगा। लेकिन इससे पहले कंपनी ने 4जी स्मार्टफोन एलवाईएफ की बिक्री शुरू कर दी है। रिलायंस ने बाजार में इस फोन के तीन मॉडल अर्थ 1, एलवाईएफ वाटर 1 व एलवाईएफ वाटर 2 है। इनकी कीमत 14,690 रुपए से लेकर 23,990 रुपए के बीच हैं। ये सभी फोन रिलायंस डिजिटल रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।
तीन कैमरों के साथ आया एलवाईएफ अर्थ
रिलायंस का यह नया फोन कई शानदार हाइएंड फीचर्स से युक्त है। इस फोन का सबसे खास फीचर इसका कैमरा है। आप को बता दें कि इसमें डुअल रियर कैमरा है एक 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। और सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एलवाईएफ अर्थ वन डिवाइस 7.25mm पतला और 162.5 ग्राम के वजन का है। ये केवल एक ही रंग यानि कि व्हाइट रंग में ही उपलब्ध होगा।
lyf Smart Phone
lyf-flame
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
ये हैं एलवाईएफ की स्पेसिफिकेशंस
एलवाईएफ वॉटर 1- 14,999
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप, क्वालकॉम स्नैपड्रेन615 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 2400 एमएएच की बैटरी दी गई है। वाटर 1 फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा यह 3जी और 4 जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। यह काले और सफेद रंग में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- Smart Move: अब मोटोरोला के सभी फोन में मिलेगा फिंगरप्रिंट स्कैनर और 5 इंच की स्क्रीन, नाम होगा मोटो बाई लेनोवो
एलवाईएफ वॉटर 2- 14,690
5 इंच के एलसीडी डिस्प्ले, 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 (एमएसएम8939) प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) सपोर्ट दिया गया है। वाटर 2 एचडी (720×1280 पिक्सल) स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। वाटर 2 में 2600 एमएएच की बैटरी है।
यह भी पढ़ें- इन ऐप्स के इस्तेमाल से फ्री में यूज कर सकेंगे इंटरनेट, नहीं करना होगा मोबाइल डेटा के लिए रीचार्ज
एलवाईएफ अर्थ 1 (Rs. 23,990)
यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। डुअल सिम (माइक्रो-सिम और नैनो-सिम) स्मार्टफोन लाइफ अर्थ 1 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरे से लैस है। एक कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। लाइफ अर्थ 1 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता