नई दिल्ली। मीडिया रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो Reliance Jio जल्द ही मात्र 1,000 रुपए में एक 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इसका उद्देश्य करोड़ों लोगों का आकर्षित करना है, ताकि वह सस्ती कीमत वाले फोन में भी रिलायंस जियो का सिम चला पाएं। बताया जा रहा है कि इस फोन की कीमत 1,000 रुपए तक हो सकती है। इसके अलावा फोन के साथ अनलिमिटेड वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : Jio के बाद Reliance जल्द कर सकती है इन 5 सर्विसेज की घोषणा
ग्रामीण जनता को आकर्षित करेगाा यह फोन
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुकेश अंबानी की कंपनी RIL का यह स्मार्टफोन VoLTE तकनीक से भी लैस होगा।
- यह फोन गांव व दूर-दराज के उन इलाकों में रहने वाले उन लोगों को आकर्षित करेगा जो फोन का इस्तेमाल अधिकतर कॉलिंग के लिए ही करते हैं।
तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन
samsung smartphones under 5k
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
1,000 रुपए के 4G स्मार्टफोन के ये हो सकते हैं फीचर्स
- 1000 रुपए कीमत वाले इस स्मार्ट फोन के अंदर Spreadtrum 9820 प्रोसेसर हो सकता है।
- इसके अलावा स्मार्टफोन में कैमरा, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी हो सकते हैं।
- Reliance Jio की तरफ से अभी तक इस सस्ते 4G फोन के बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं की गई।
- उल्लेखनीय है कि Reliance Jio लांच करके कंपनी ने पहले ही बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है।
- कंपनी 2,999 रुपए की शुरुआती कीमत में सस्ते 4G VoLTE तकनीक से लैस लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन पहले से बेच रही है।
यह भी पढ़ें : #SelfiePhone : भारत में लॉन्च हुआ 20 MP Selfie कैमरे और मूनलाइट फ्लैश से लैस Vivo V5 स्मार्टफोन
अब भी बड़ी संख्या में लोग कर रहे हैं फीचर फोन का इस्तेमाल
- भारत में 2G फीचर फोन का बाजार अभी भी काफी बड़ा है।
- देश के 1 अरब मोबाइल फोन उपभोक्ताओं में से 65 फीसदी लोग अभी भी फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
- फिलहाल सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन करीब 3000 रुपए कीमत में मिल रहा है।
- इस कारण फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले लोग इसे नहीं खरीदना चाहेंगे।
रिलायंस जियो ने अब तक जोड़े 2.5 करोड़ ग्राहक
- 5 सितंबर को अपनी सर्विस कमर्शियली शुरू करने के बाद रिलायंस जियो ने अब तक 2.5 करोड़ ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है।
- कंपनी ने लॉन्चिंग के समय कहा था कि उनका लक्ष्य कम से कम समय में 10 करोड़ यूजर्स बनाने का है।
- यह लक्ष्य टेलीकॉम सेक्टर की अग्रणी कंपनी भारती एयरटेल के 26 करोड़ ग्राहकों का तकरीबन 38 फीसदी है।