Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. क्रिसमस पर जियो का न्यू इयर गिफ्ट, 399 रुपये के रिचार्ज पर 3,300 रुपये तक का कैशबैक

क्रिसमस पर जियो का न्यू इयर गिफ्ट, 399 रुपये के रिचार्ज पर 3,300 रुपये तक का कैशबैक

कंपनी अब अपने प्रीपेड ग्राहकों को 399 रुपये व इससे अधिक राशि के रिचार्ज पर 3300 रुपये तक का कैशबैक देगी

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : December 26, 2017 12:24 IST
Reliance Jio
Reliance Jio to give Rs 3300 cashback on Rs 399 recharge

नई दिल्ली। दूरसंचार  कंपनी रिलायंस जियो ने सोमवार को क्रिसमस के मौके पर अपने ग्राहकों को रिचार्ज पर देय कैशबैक राशि को बढ़ाने की घोषणा की। कंपनी अब अपने प्रीपेड ग्राहकों को 399 रुपये व इससे अधिक राशि के रिचार्ज पर 3300 रुपये तक का कैशबैक देगी। कंपनी ने बयान के अनुसार इस बढ़े हुए कैशबैक में 400 रुपये मायजियो कैशबैक वाउचर, 300 रुपये वालेट से तत्काल कैशबैक व विभिन्न इकामर्स कंपनियों से 2600 रुपये तक मूल्य के डिस्काउंट वाउचर शामिल है।

इसके लिए ग्राहकों को 15 जनवरी 2018 से पहले रिचार्ज करवाना होगा। कंपनी अब तक 399 रुपये के रिचार्ज पर 2599 रुपये तक का कैशबैक दे रही थी। सूत्रों ने कहा कि नयी पेशकश 26 दिसंबर से 15 जनवरी 2018 के लिए वैध होगी। कंपनी ने 10 नवंबर को 2599 रुपये की कैशबैक पेशकश शुरू की थी जो 25 नवंबर तक थी लेकिन कंपनी ने इस बढ़ाकर 25 दिसंबर कर दिया। उल्लेखनीय है कि जियो ने हाल ही में 199 रुपये व 299 रुपये मूल्य के दो विशेष प्लान भी अपने प्राइम ग्राहकों के लिए पेश किए। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement