Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Panasonic और Asus के स्मार्टफोन पर भी जियो प्रिव्यू ऑफर, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और 4G डेटा

Panasonic और Asus के स्मार्टफोन पर भी जियो प्रिव्यू ऑफर, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और 4G डेटा

रिलायंस जियो का Jio प्रिव्यू ऑफर आसुस और पैनासोनिक 4जी स्मार्टफोन के लिए भी पेश कर दिया है। यह सिम कार्ड केवल चुनिंदा स्टोर में ही उपलब्ध है।

Surbhi Jain
Published on: August 24, 2016 15:04 IST
Panasonic और Asus के स्मार्टफोन पर भी Jio प्रिव्यू ऑफर, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और 4G डेटा- India TV Paisa
Panasonic और Asus के स्मार्टफोन पर भी Jio प्रिव्यू ऑफर, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और 4G डेटा

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने Jio प्रिव्यू ऑफर के विस्तार की घोषणा करते हुए आसुस और पैनासोनिक 4जी स्मार्टफोन के लिए भी पेश कर दिया है। जिसका मतलब है कि अब 3 महीने के अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, एसएमएस के साथ-साथ जियोऑनडिमांड जैसी सर्विस भी एक्सेस कर सकते हैं। फिलहाल यह सिम कार्ड केवल चुनिंदा स्टोर में ही उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- Intex लॉन्च किया क्लाउड ट्रेड स्मार्टफोन, कीमत 4,999 रुपए

अगर आपके पास ये स्मार्टफोन है तो आप रिलायंस जियो सिम के उन सभी ऑफर का फायदा ले सकते हैं जो अब से पहले चुनिंदा सैमसंग, एलजी स्मार्टफोन यूज़र के साथ-साथ लाइफ ब्रांड के सभी यूज़र को मिल रहा था।

यह भी पढ़ें- Micromax यू यूरेका एस और यूनीक प्लस स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत 6,999 रुपए

आसूस फोन

ज़ेनफोन 2 लेज़र (ज़ेडई550केएल), ज़ेनफोन 2 (ज़ेडई551एमएल), ज़ेनफोन मैक्स (ज़ेडसी550केएल), ज़ेनफोन 2 लेज़र 5.0 (ज़ेडई500केएल), ज़ेनफोन 2 (ज़ेडई550 एमएल), ज़ेनफोन सेल्फी (ज़ेडडी551केएल), ज़ेनफोन 2 लेज़र (ज़ेडई601केएल), ज़ेनफोन ज़ूम (ज़ेडएक्स551एमएल), ज़ेनफोन गो 5.0 एलटीई (टी500), ज़ेनफोन 3 (ज़ेडडी551केएल), ज़ेनफोन 3 लेज़र (ज़ेडसी551केएल), ज़ेनफोन 3 (ज़ेडई520केएल), ज़ेनफोन 3 (ज़ेडएस570केएल), ज़ेनफोन 3 (ज़ेडयू680केएल)।

पैनासोनिक फोन

एलुगा एल, एलुगा स्विच, एलुगा आइकन, टी45, एलुगा आई2 (1 जीबी), एलुगा एल2, एलुगा मार्क, एलुगा टर्बो, एलुगा आर्क, एलुगा आई2 2 जीबी, एलुगा आई2 3 जीबी, एलुगा आइकन 2, एलुगा ए2, एलुगा नोट, पी55 नोवो 4जी, एलुगा आर्क 2, पी77।

अगर आपके पास ऊपर दिए गए में से कोई भी फोन है तो इन स्टेप्स को फॉलो करके आप रिलायंस जियो सिम पा सकते हैं-

1- अपने फोन में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर मायजियो ऐप ओपन करें

2- बैनर पर दिए गए गैट जियो सिम पर टैप करें

3- इसके बाद एग्री एंड गैट जियो ऑफर पर टैप करें

4- स्क्रीन पर ओपन हुए ड्रॉप डाउन मेन्यू से अपनी लोकेशन को सेलेक्ट करें

5- इसके बाद निर्देश पढ़ें और नेक्स्ट पर क्लिक करें

6- स्क्रीन पर ऑफर कोड दिखेगा और इस ऑफर कोड को लिख लें

7- सबमिट करने के लिए जरूरी दस्तावेज जांच लें और पास के रिलायंस स्टोर पर जाएं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement