Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 5G नेटवर्क के लिए रिलायंस जियो और सैमसंग ने मिलाया हाथ, 2020 से पहले भारत में हो सकता है लॉन्‍च

5G नेटवर्क के लिए रिलायंस जियो और सैमसंग ने मिलाया हाथ, 2020 से पहले भारत में हो सकता है लॉन्‍च

रिलायंस जियो ने सैमसंग से 5जी कनेक्टिविटी के लिए समझौता किया है। दोनों कंपनियों ने मंगलवार को ‘Infill & Growth Project’ की घोषणा की।

Manish Mishra
Updated on: March 01, 2017 9:45 IST
5G नेटवर्क के लिए रिलायंस जियो और सैमसंग ने मिलाया हाथ, 2020 से पहले भारत में हो सकता है लॉन्‍च- India TV Paisa
5G नेटवर्क के लिए रिलायंस जियो और सैमसंग ने मिलाया हाथ, 2020 से पहले भारत में हो सकता है लॉन्‍च

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो ने पहले ही कहा था कि बार्सिलोना में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस (MWC 2017) में कुछ खास घोषणाएं करेगी। वादे के मुताबिक रिलायंस जियो ने सैमसंग से 5G कनेक्टिविटी के लिए समझौता किया है। साझा प्रेस इवेंट के दौरान दोनों कंपनियों ने मंगलवार को ‘Infill & Growth Project’ की घोषणा की। जिस 5G नेटवर्क का भारत में 2020 तक आना तय माना जा रहा था वह इससे पहले ही दस्तक दे सकता है।

इस समझौते का उद्देश्य भारत सरकार की डिजिटल ​इंडिया मुहिम को सपोर्ट करना और इसके अंतर्गत पूरे देश में LTE मोबाइल कम्युनिकेशन सर्विस को बढ़ावा देना और मौजूद नेटवर्क क्षमता का विस्तार करना है।

यह भी पढ़ें : Xiaomi ने लॉन्‍च किया 4100 mAh की बैटरी वाला Redmi 4X, कीमत 9,000 रुपए से भी कम

2018 में लॉन्‍च होगा 5G!

  • वहीं MWC 2017 में ZTE द्वारा 5G रेडी स्मार्टफोन गीगाबिट को भी लॉन्च किया गया।
  • यह स्‍मार्टफोन 2018 में 5G के लॉन्च होते ही बाजार में दस्तक देगा।
  • 5G नेटवर्क की गति 4G नेटवर्क की तुलना में 10 गुना अधिक है।
  • सैमसंग के अधिकारियों ने संकेत दिया कि 5G एक बेहद ताकतवर वाईफाई की तरह होगा, जो कुछ किलोमीटर के दायरे में अभी के मुकाबले लाखों गुणा ज्यादा स्पीड से डेटा ट्रांसफर करेगा।
  • इससे अलग तरह के ऐप्लिकेशन, मशीनों और गैजेट्स के बीच काफी तेज कनेक्टिविटी देखी जा सकेगी।

तस्‍वीरों में देखिए लाइफ के स्‍मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

यह भी पढ़ें : मेड इन इंडिया होंगे नोकिया के नए एंड्रॉयड फोन, जून में इन्‍हें किया जाएगा लॉन्‍च

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के नेटवर्क बिजनेस हेड योंग्की ने कहा

यह पार्टनरशिप जियो के एंड टू एंड LTE सोल्यूशन के लिए की गई है। यह सैमसंग के लिए खुशी की बात है कि जियो की जबरदस्त सफलता के लिए योगदान कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम LTE एडवांस प्रो और 5G के लिए जियो के साथ मिलकर नई मिसाल तैयार करेंगे।

रिलायंस जियो इंफोकॉम के प्रेसिडेंट ज्योतिंदर ठक्कर ने कहा

हमने सफलतापूर्वक 170 दिनों में 100 करोड़ ग्राहक हासिल की है। हमें दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी बनने की ओर हैं और लगातार इस संख्या को बढ़ाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement