नई दिल्ली। जियो धन धना धन ऑफर के बाद अब जियो की सर्विस मुफ्त नहीं रह गई है। जियो अपने उन ग्राहकों को रियायती दरों पर रीचार्ज की सुविधा दे रही है जिन्होंने प्राइम मेंबरशिप ले ली है। अब रिलायंस जियो की वेबसाइट पर सारे प्लान को अपडेट कर दिया गया है। कंपनी ने कई नए प्री-पेड और पोस्टपेड प्लान के बारे में जानकारी दी है। ऐसे ही एक रीचार्ज पर जियो के प्री-प्रेड यूजर्स को कंपनी 420 दिनों के लिए 810GB डाटा दे रही है।
यह भी पढ़ें : जियो को टक्कर देने के लिए Vodafone फ्री में दे रही है 9GB फ्री 4G डाटा, सुपरनेट 4G सिम पर है ये ऑफर
4,999 और 9,999 रुपए का प्री-पेड प्लान
4,999 रुपए वाले पैक की वैधता 240 दिनों की है। इस दौरान इस्तेमाल के लिए 410GB 4G डाटा यूजर्स को मिलेगा। पैक की वैधता खत्म हो जाने के बाद इसी पैक से रीचार्ज कराने पर ग्राहकों को 180 दिनों की वैधता के साथ 350GB डाटा मिलेगा। इन प्लान्स में डाटा कंज्यूम करने की कोई दैनिक सीमा नहीं है। 9,999 रुपए वाले प्लान की वैधता 420 दिनों की है। इसमें यूजर को 810GB डाटा दिया जा रहा है। वैधता खत्म होने के बाद इसी पैक से रीचार्ज कराने पर 360 दिन की वैधता के साथ 750GB 4G डाटा मिलेगा।
यह भी पढ़ें : डाटा के मामले में जियो बना दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क, यूजर्स की संख्या 10.8 करोड़ हुई
इन रीचार्ज के साथ आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल (सभी नेटवर्क पर), अनलिमिटेड एसटीडी कॉल, मुफ्त नेशनल रोमिंग, अनलिमिटेड एसएमएस (हर दिन सर्वाधिक 100) और जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा।