नई दिल्ली। आजकल जहां हर ओर डिस्काउंट की बारिश हो रही हो, वहां Jio ने एक और धमाका कर दिया है। रिलायंस यह ऑफर iPhone 8 और iPhone 8 प्लस के लिए लाया है। इसके तहत यदि आप रिलायंस डिजिटल आउटलेट, Jio स्टोर और Jio.com से iPhone 8 और iPhone 8 प्लस बुक करते हैं तो आपको 10000 रुपए कैशबैक मिल सकता है। वहीं कंपनी साल भर के बाद 70 फीसदी राशि बायबैक के रूप में वापस करने का वादा कर रही है। आपको बता दें कि Jio.com और अन्य चैनल पर आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है। प्री-ऑर्डर बुकिंग 29 सितंबर तक चलेगी।
सबसे पहले बात करते बायबैक ऑफर की तो रिलायंस डिजिटल, Jio.com, जियोJio स्टोर और माय जियो ऐप से खरीदारी करने पर यदि ग्राहक एक साल बाद फोन वापस करता है तो उसे 70 फीसदी कैशबैक मिलेगा। अगर किसी शख्स ने iPhone 8 Plus का 256 जीबी मॉडल 86,000 रुपये में खरीदा है तो एक साल बाद फोन वापस करने पर उसे 60,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा Jio iPhone के लिए खास प्लान भी ला रहा है।
वहीं कैशबैक ऑफर की बात करें तो 22 सितंबर से 29 सितंबर के बीच यहां iPhone 8 और iPhone 8 प्लस की प्री-ऑर्डर बुकिंग करने पर ग्राहकों को 10,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। हालांकि इसके लिए आपको सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। कैशबैक के बाद iPhone 8 के 64 जीबी मॉडल की कीमत 54,000 रुपए होगी, वहीं 256 जीबी मॉडल की कीमत 67,000 रुपए हो जाएगी। इसी तरह से iPhone 8 प्लस के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 63,000 होगी। वहीं और 256 जीबी मॉडल की कीमत 76,000 रुपए हो जाएगी।