Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. दिवाली से पहले रिलायंस जियो का नया ऑफर, iPhone खरीदने वालों को 15 महीने तक फ्री मिलेगी 4G सर्विस

दिवाली से पहले रिलायंस जियो का नया ऑफर, iPhone खरीदने वालों को 15 महीने तक फ्री मिलेगी 4G सर्विस

नई टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने शुक्रवार को नए स्कीम की घोषणा की है। इसके तहत नए आईफोन खरीदने वालों को जियो की सभी 4G सर्विस लगभग 15 महीने तक मुफ्त मिलेगी।

Dharmender Chaudhary
Updated on: October 08, 2016 9:52 IST
दिवाली से पहले Reliance Jio का नया ऑफर, iPhone खरीदने वालों को 15 महीने तक फ्री मिलेगी 4G सर्विस- India TV Paisa
दिवाली से पहले Reliance Jio का नया ऑफर, iPhone खरीदने वालों को 15 महीने तक फ्री मिलेगी 4G सर्विस

नई दिल्ली। नई टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने शुक्रवार को नए स्कीम की घोषणा की है। इसके तहत नए आईफोन खरीदने वालों को जियो की सभी 4G सर्विस लगभग 15 महीने तक मुफ्त मिलेगी। इससे पहले लॉन्चिंग के वक्त कंपनी ने दिसंबर तक फ्री सर्विस देने की घोषणा की थी। दरअसल iPhone ने अपनी बिक्री और Reliance Jio ने यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए हाथ मिलाया है। आपको बता दें कि एप्पल के नए आईफोन 7 की बिक्री भारत में शुक्रवार से शुरू हुई है। इसी को देखते हुए कंपनी ये नई स्कीम लेकर आई है।

Reliance Jio ने कहा कि उसकी यह स्कीम एक जनवरी 2017 से प्रभावी होगी। इसके तहत वह जियो इस्तेमाल करने वाले आईफोन धारकों को 1499 रुपए मासिक शुल्क का प्लान एक साल के लिए पूरी तरह नि:शुल्क देगी। इस तरह से यूजर्स को कम से कम 18,000 रुपए की बचत होगी।

ये हैं नियम व शर्तें

  • नए प्लान में सभी तरह की लोकल एसटीडी कॉल फ्री मिलेगी।
  • 20जीबी 4जी डेटा, रात में अनलिमिटेड 4जी डेटा, 40 जीबी वाईफाई डेटा व जियो एप की ग्राहकी मुफ्त मिलेगी।
  • फिलहाल कंपनी की सारी सेवाएं दिसंबर 2016 तक सभी ग्राहकों नि:शुल्क हैं।
  • इस तरह से अगर कोई ग्राहक अगर इसी महीने नया आईफोन खरीदता है और जियो की सेवाएं लेता है तो उसके लिए लगभग 15 महीने ये सेवाएं मुफ्त होंगी।
तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स

reliance JIO offers

Capture (13)IndiaTV Paisa

dIndiaTV Paisa

2 (75)IndiaTV Paisa

uIndiaTV Paisa

इन iPhones की खरीदार पर मिलेगा स्कीम का लाभ

  • नई स्कीम नए आईफोन6, आईफोन 6 एस, आईफोन एस प्लस, आईफोन एसई, आईफोन7 व आईफोन 7प्लस सभी के लिए होगी।
  • एप्पल का नया आईफोन, आईफोन 7 व आईफोन7 प्लस भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है।
  • इसी को देखते हुए नई स्कीम की घोषणा की गई है।
  • हालांकि जियो का कहना है कि उसकी यह पेशकश सिर्फ आईफोन 7 या 7 प्लस तक सीमित नहीं होगी।
  • रिलायंस जियो ने अपनी सेवाएं पांच सितंबर को पेश की थी।
  • जल्द से जल्द 10 करोड़ ग्राहक बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement