नई दिल्ली। मोबाइल डाटा के क्षेत्र में हमेशा ही कुछ नया करने वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपना एक नया JioFi 4G हॉटस्पॉट लॉन्च कर दिया है। फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध इस डिवाइस को कीमत सिर्फ 999 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है जबकि इसकी वास्तविक कीमत 2,499 रुपए है। इस पर एचडीएफसी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों को नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा, अगर आप इस नए JioFi की खरीदारी एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
150 एमबीपीएस की है डाउनलोड और अपलोड स्पीड
जियो का नया JioFi डिवाइस 150 एमबीपीएस की अपलोड और डाउनलोड स्पीड को सपोर्ट करता है। इसके अलावा आप इसके जरिए 4G कॉल भी कर सकते हैं। यह मेड इन इंडिया डिवाइस एक साल की वारंटी के साथ आता है जबकि इसके एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी दी जा रही है।
डाटा के अलावा वॉयस और वीडियो कॉल के भी हैं फीचर्स
नए JioFi डिवाइस के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एचडी वॉयस और वीडियो कॉल करने की सुविधा मिलेगी भले ही आप 2जी या 3जी स्मार्टफोन ही क्यों न इस्तेमाल कर रहे हों। कॉल करने के लिए आपको गूगल ऐप स्टोर से जियो 4G वॉयस ऐप डाउनलोड करना होगा। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है जो 8 घंटे चलती है। इसे फुल चार्ज होने में 3.5 घंटे का वक्त लगता है।
नए JioFi से एक साथ जुड़ सकते हैं 31 लोग
नए JioFi मॉडल मल्टी-डिवाइस कनेक्शन को सपोर्ट करता है और 31 यूजर्स वाईफाई पर और 1 यूजर यूएसबी के जरिए जुड़ सकते हैं। जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर नए JioFi को लिस्ट नहीं किया गया है।