नई दिल्ली। रिलायंस LYF का एक नया स्मार्टफोन हाल ही में LYF C459 नाम से कंपनी की वेबसाइट पर 4,699 रुपए की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। ये नया LYF C459 स्मार्टफोन रिलायंस की विंड सीरीज के तहत पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन ब्लैक व ब्लू दो कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इसकी खरीदारी रिलायंस डिजिटल स्टोर से भी की जा सकती है।
यह भी पढ़ें : Samsung स्मार्टफोन सस्ते में खरीदने का है बेहतरीन मौका, अमेजन पर चल रहा है सैमसंग मोबाइल फेस्ट
LYF C459 में 4.5 इंच का FWVGA डिसप्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 480 x 854 पिक्सेल्स है। इसपर 2D असाही ग्लास की सुरक्षा भी दी गई है। इसके साथ ही 1.3GHz क्वाड कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 210 MSM8909 प्रोसेसर, 1GB रैम और एड्रिनो 304 GPU भी इस फोन में है। एंड्रॉयड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है, जिसे माइक्रो एसडीकार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
LYF C459 में 2000 mAh की लीथियम-आयन बैटरी है, जिसके लिए कंपनी का कहना है कि इसकी टॉक-टाइम क्षमता 8 घंटे की है और स्टैंडबाय टाइम 160 घंटे है। इसके अलावा 5MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ और 2MP का फ्रंट कैमरा है। इसके कैमरा में ऑटो फ्रेम रेट, रेड आई रिडक्शन, कॉन्टीन्यूस ऑटोफोकस, स्माइल डिटेक्शन, ब्लिंक डिटेक्शन व पैनॉरमा आदि फीचर्स की खूबी दी गई है।
यह भी पढ़ें : गैजेट्स पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट पर चल रही है 3 दिन की सेल
जहां तक कनेक्टिविटी की बात है तो LYF C459 में ड्यूल सिम, 4G/LTE VoLTE, वाई-फाई (802.11 b/g/n), वाई-फाई कॉलिंग, ब्लूटूथ 4.0, GPS, माइक्रो USB 2.0 आदि हैं। इसके अलावा जायरोस्कोप, एंबिएंट लाइट सेंसर, एक्सेलरोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर आदि हैं।