Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. रिलायंस जियो ने लॉन्च किया जियो डोंगल 2, बिना 4जी स्मार्टफोन के भी चाल सकेंगे फ्री इंटरनेट

रिलायंस जियो ने लॉन्च किया जियो डोंगल 2, बिना 4जी स्मार्टफोन के भी चाल सकेंगे फ्री इंटरनेट

रिलायंस जियो ने जियो डोंगल 2 लॉन्च किया है जिसकी मदद से बिना 4जी स्मार्टफोन और जियोफाई डिवाइस के भी फ्री सर्विस लाभ उठा सकेंगे हैं। इसकी कीमत 1999 रुपए है।

Dharmender Chaudhary
Published : September 28, 2016 18:39 IST

नई दिल्ली। सिम ना मिलने की वजह से अगर आप रिलायंस जियो के फ्री 4जी सर्विस का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। रिलायंस ने जियो डोंगल 2 लॉन्च किया है जिसकी मदद से बिना 4जी स्मार्टफोन और जियोफाई डिवाइस के भी फ्री सर्विस लाभ उठा सकेंगे हैं। इसकी जानकारी, एक ट्विटर यूजर यतीन चावला ने दी है। चावला ने ट्वीट कर बताया कि जियो डोंगल 2 अब रिलायंस डिजिटल स्टोर पर उपलब्ध है। जियोफाई की तरह ही इस डिवाइस के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए 4जी डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जियो डोंगल 2 की कीमत 1,999 रुपए, जानिए फीचर्स

  • जियोफाई की तरह यह डोंगल बिना बैटरी पैक के आता है।
  • इसमें वाई-फाई सिग्नल जेनरेट करने के लिए पावर प्लग से कनेक्ट करने या लैपटॉप में लगाने की जरूरत होगी।
  • चावला ने ट्वीट किया कि जियो डोंगल 2 भी जियोफाई की तरह ही 1,999 रुपए में उपलब्ध है।
  • इसी महीने, रिलायंस जियो ने नया जियोफाई 4जी वायरलेस हॉटस्पॉट लॉन्च किया था।
  • इस जियोफाई वाई-फाई हॉटस्पॉट में एक ओलेड डिस्प्ले और 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • इस डिवाइस के साथ रिलायंस जियो सिम कार्ड भी मिलता है।
  • फिलहाल इस जियोफाई डिवाइस को 1,999 रुपए में बेचा जा रहा है।

तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

ओलेड डिस्प्ले से लैस है जियोफाई

  • रिलायंस जियो का नया जियोफाई पिछले स्मार्टफोन से ज्यादा बड़ा है।
  • यह डिवाइस मैट फिनिश डिज़ाइन के साथ आता है।
  • पुराने और नए जियोफाई डिवाइस में सबसे बड़ा फर्क ओलेड डिस्प्ले दिया गया है।
  • नए रिलायंस जियो डिवाइस में पावर ऑन/ऑफ, बैटरी लाइफ।
  • 4जी सिग्नल और वाई-फाई सिग्नल के बारे में जानकारी देता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement