नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) को उसके आकर्षक और ग्राहकों के लिए फायदेमंद ऑफर्स और प्लांस के बारे में जाना जाता है। रिलायंस जियो ने स्वतंत्रता दिवस से पहले अपने नए फ्रीडम प्लांस को लॉन्च करने की घोषणा की है, जो उपभोक्ताओं को डेली डाटा लिमिट से आजादी दिलाते हैं। रिलायंस जियो ने छोटी वैलेडिटी से लेकर लंबी वैलेडिटी के साथ अपने ये फ्रीडम प्लान पेश किए हैं।
रिलायंस जियो के इन नए फ्रीडम प्लांस में उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा, डेली 100 एसएमएस के साथ ही साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज, जियो सिक्यूरिटीज और जियो क्लाउड एप का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
आइए डालते हैं रिलायंस जियो के फ्रीडम प्लांस पर एक नजर:
2397 रुपये वाला प्लान : यह प्लान 365 दिन की वैलेडिटी के साथ आता है, इसमें उपभोक्ताओं को कुल 365जीबी डाटा मिलेगा। इसमें डाटा यूज की कोई डेली लिमिट नहीं है। आप चाहें तो एक दिन में भी पूरा डाटा यूज कर सकते हैं।
597 रुपये वाला प्लान : इस प्लान की वैलेडिटी 90 दिनों की है। इसमें कुल 75जीबी डाटा मिलेगा।
447 रुपये वाला प्लान : इस प्लान में उपभोक्ताओं को कुल 50 जीबी डाटा मिलेगा। यह प्लान 60 दिन की वैलेडिटी के साथ आएगा।
247 रुपये वाला प्लान : 30 दिन की वैलेडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में जियो उपभोक्ताओं को कुल 25जीबी हाई स्पीड डाटा उपलब्ध कराया जाएगा।
147 रुपये वाला प्लान : रिलायंस जियो के फ्रीडम प्लांस में यह सबसे सस्ता प्लान है। इसकी वैलेडिटी 15 दिनों की है और इन 15 दिनों के लिए उपभोक्ताओं को कुल 12जीबी डाटा दिया जाएगा, जो बिना किसी डेली लिमिट के आएगा।
यह भी पढ़ें: विशाल विदेशी मुद्रा भंडार का देश के विकास में कैसे हो इस्तेमाल, गडकरी ने दिया ये सुझाव
यह भी पढ़ें: Personal Loan के लिए करें इन 5 आसान टिप्स को फॉलो, एप्लीकेशन नहीं होगी कभी रिजेक्ट
यह भी पढ़ें: Indian Railways यात्रियों के लिए लेकर आया खुशखबरी,
यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी को मिली बड़ी राहत