Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. डाउनलोड स्पीड के मामले से रिलायंस जियो बनी नंबर-1 कंपनी, दूसरे पायदान पर एयरटेल

डाउनलोड स्पीड के मामले से रिलायंस जियो बनी नंबर-1 कंपनी, दूसरे पायदान पर एयरटेल

ट्राई की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार डाउनलोड स्पीड के लिहाज से मार्च महीने में Reliance Jio टॉप पर रही। वहीं एयरटेल दूसरे पायदान पर रहा।

Dharmender Chaudhary
Published : May 03, 2017 18:44 IST
डाउनलोड स्पीड के मामले से Reliance Jio बनी नंबर-1 कंपनी, दूसरे पायदान पर एयरटेल
डाउनलोड स्पीड के मामले से Reliance Jio बनी नंबर-1 कंपनी, दूसरे पायदान पर एयरटेल

रिलायंस जियो के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड एक अप्रैल को 18.48 एमबीपीएस के उच्च स्तर पर रही जो एक महीने पहले 16.48 एमबीपीएस थी। ट्राई के आंकड़ों के अनुसार मार्च में भारती एयरटेल के नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड एक एमबीपीएस घटकर 6.57 एमबीपीएस रही। इस दौरान वोडाफोन तीसरी सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क कंपनी रही जिसके नेटकर्व पर डाउनलोड स्पीड 6.14 एमबीपीएस आंकी गई।

एयरटेल के विज्ञापन हैं गुमराह करने वाले : रिलायंस जियो

रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के बीच एक नया विवाद विज्ञापन को लेकर उत्पन्न हो गया है। रिलायंस जियो ने आरोप लगाया है कि भारती एयरटेल गुमराह करने वाले ऑफर पेश कर दर निर्धारण संबंधी नियमों का उल्लंघन कर रही है तथा एक जैसा प्लान लेने वाले अपने ही ग्राहकों के बीच मनमाने ढंग से भेदभाव कर रही है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने दूरसंचार नियामक ट्राई से सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल पर बड़ा जुर्माना लगाने की मांग की है। रिलायंस जियो ने आरोप लगाया है कि एयरटेल के 293 और 449 रुपए के प्लान गुमराह करने वाले तरीके से बाजार में बेचे जा रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement